हॉल ही में OnePlus ने एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया जो की अब सभी के OnePlus खरीदने का सपना पूरा कर देगा।
देखा जाए तो OnePlus सभी महंगे स्मार्टफोनों में से एक है पर अब आप मात्र 14,990 रुपये में खरीद सकते है ,हालाँकि ये OnePlus Nord 20 SE
आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेगा ,इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर ₹14,990 तो वहीं अमेजन पर इसे 14,588 रुपए में खरीदा जा सकता है।
आधिकारिक तौर पर ये स्मार्टफोन अभी सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिलेगा जिसके वजह से ज्यादातर लोगो को इस की जानकारी नहीं है।
अब हम आपको इसकी खासियतों के बारे में कुछ बातें बताते है। इसमें 6.56 इंच के LCD HD+ Display मिलती है जो 60Hz का रिफ्रेश रेट OFFER करेगी
साथ ही इसमें MediaTek Helio G35 octa-core processor मिलेगा जिसके साथ आपको 4GB RAM और 64GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगी
इसमें आपको सुपरकूल कैमरा quality मिलेंगे जिसमे 50MP का Primary और 2MP का Depth Senser और Selfi के लिए इसमें 8MP का front कैमरा भी होगा । बैटरी के बात की जाये तो
इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 33W superfast चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
ओवरऑल देखा जाये तो इतने सस्ते में इतना बेस्ट स्मर्टफोन आपको कहीं नहीं मिलेगा।उम्मीद है आपको OnePlus का ये नया OnePlus Nord 20 SE आपके दिलो पर राज करेगा