दुनिया की जानी-मानी लैपटॉप कंपनी Acer ने अबतक जितने भी प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च किए हैं, वो सभी हिट रहें हैं।
अब एसर नार्मल लैपटॉप को छोड़, गेमिंग लैपटॉप पर ज्यादा ध्यान दे रही है। अभी जो लैपटॉप आप देख रहे हैं
ये "Acer Aspire 5" है, इस लैपटॉप को कुछ समय पहले ही सबके सामने पेश किया गया था।
कंपनी ने इसे खास तौर पर गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया है और उनके हिसाब से ही इसमें फीचर्स भी दिए हैं।
15.60 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 1920x1080 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन मिलता है।
window 10 home के os और core i5 के प्रोसेसर के साथ इस लैपटॉप में 1TB की हार्ड डिस्क दी हुई है, इसके साथ इसमें 8GB रैम
और 16GB की स्टोरेज मिलने वाली है, जिससे की आपकी स्टोरेज से जुड़ी समस्या पूरी तरह से गायब होने वाली है।
अभी भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब 39,990 रूपए है, जो की इसके फीचर्स के हिसाब से काफी
बेहतर मानी जा रही है। इस गेमिंग लैपटॉप में लगी 3220mAh बैटरी इसको और भी शानदार बनाती है और
खूबियों को जानने के लिए आप एसर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, या फिर अपने नजदीकी एसर शॉप में जा सकते हैं।