आज के इस टेक्निकल वर्ल्ड में डाटा एंड स्मार्ट फोन का कॉम्बिनेशन काफी रोमांचक है डाटा के बिना स्मार्टफोन नहीं चलता और स्मार्टफोन डाटा बिना सुना लगता है

,

रोमांचक कॉम्बिनेशन पर लगता है अब इस बढ़ती दौर के साथ साथ डाटा का रिचार्ज भी अपने सीमा को छू रहा है जिसका कोई तोड़ नहीं है

,

पहले के रिचार्ज में 10-15 रुपये में 1 -2 gb डाटा मिल जाता था अब वहीं पर 20 -25 रुपये में 1 gb मिलता है। जिओ और एयरटेल के रिचार्ज तो ऐसे बढ़ रहे है जैसे की

,

मानों दोनों में 1st आने की रेस लग रही हो कॉलिंग और अनलिमिटेड वाले रिचार्ज और भी बढ़ गए है इन्ही को देखते हुए बाकि के सभी नेटवर्क ने भी अपने रिचार्ज को

,

बड़ा दिया है जब की आम आदमी के लिए लेना बहुत मुश्किल का विषय है Covid के बाद से सभी स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल और आदि सभी जगह पर आज कल

,

डाटा का यूज़ है क्लासेज से ले कर छोटी इनफार्मेशन बड़े फाइल पैसे का ट्रांसक्शन सब कुछ फोन और डाटा से ही जुड़ा हुआ है

,

पर अगर इन्ही चीजों का दाम बढ़ जायेगा तो आज के टाइम ये सब आम जनता के लिए काफी समस्या का विषय है

,

इसका कोई हल तो नहीं निकल सकता पर चर्चित विषय है ये आप व् सोचिए गएा जरा इसपर

,