Airtel देश की दूसरी सब से बढ़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी यूजर को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है Airtel यूजर्स को prepaid और postpaid मोबाइल सर्विस उपलब्ध करवाती है।
इसके दो प्लान्स के साथ आपको मेजर OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा मिल जाता है। देखा जाये तो Airtel अभी दो प्लान्स के साथ Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है।
जिसके चलते आप काफी ज्यादा पैसे बचा सकते है।आज हम यहाँ पर आपको Airtel के इन दोनों प्लान्स की डिटेल्स बताने जा रहे है। जैसा हम जानते है Airtel का 1199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान होता है जिसमे हमें मेजर OTT बेनिफिट्स के साथ आता है. इस प्लान के साथ हम यूजर्स
को Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और Netfli भी दिया जाता है. इसमें हमें 1 रेगुलर और 3 ऐड-ऑन कनेक्शन मिल
जाते है। आप को बता दे के airtel इस प्लान के साथ 150GB डेटा मिलेगा और हर ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ 30GB डेटा दिया जायेगा। इस
प्लान के साथ आपको 200GB तक डेटा रोलओवर भी मिलता है. और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी आपको
मिलते हैं। साथ ही आपको एयरटेल के इस प्लान के साथ Amazon Prime Video 6 महीने के लिए मिलेगा ,. जबकि Netflix Basic और
Disney+ Hotstar Mobile एक साल के लिए मिलेगा कंपनी इस प्लान के साथ Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन भी आपको देती है।
अब अगर बात करे Airtel का 1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान के तो इसमें आपको 1 रेगुलर और 4 फैमली ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ यूजर्स को मंथली 200GB डेटा मिलता है और साथ ही और
हर ऐड-ऑन कनेक्शन के लिए 30GB मिलेगा। इस ,प्लान में आपको इसमें 200GB डेटा रोलओवर दिया जाता है। इतना हे नहीं इसके साथ इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं।