लेकिन क्या होअगर हम कहे की भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले ही iPhone15 बिकने शुरू हो गए है
जी हां आपने बिल्कुल सहीं पढ़ा, दिल्ली के कई हिस्सों में ऐसे स्मार्टफोन बेचे जा रहे जो iPhone 15 होने का दावा करते है
दरअसल ये सभी स्मार्टफोन चीनी बाजारो से आए है। तो ये तो साफ है की ये असली iPhone 15 नहीं है
रिपोर्ट की मानें तो इस फोन को मात्र 7 हजार में बेचा जा रहा हैं। लेकिन फीचर्स के मामले में ये स्मार्टफोन iPhone से भी ज्यादा अच्छा माना जा रहा है
कई लोगों ने तो ये भी दावा किया है की iPhone 15 की कॉपी है जो पहले ही लीक हो गई है