जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चुके मोबाइल फोन को रिचार्ज की जरुरत तो पड़ती ही है
Swipe up
और अभी के हिसाब से देखें तो रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो चुके हैं, ऐसे में ये काफी
कठिन हो जाता है की आखिर चुने तो किसे चुने? आज हम आपके लिए एक खास प्लान
लेकर आये हैं जिसमें प्रतिदिन 2gb इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कालिंग और 100sms
का लाभ मिलता है, इस प्लान की सबसे खास बात ये है की इसकी वैधता पुरे 13 महीने
की होती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के बारे में, ये टेलीकॉम कंपनी अपने
ग्राहकों के लिए 2399 रुपये में एक खास रिचार्ज प्लान लेकर आयी है, जिसमें उपर दिए
सभी लाभ शामिल हैं। सीधे तौर पर कहें तो इसके अंतर्गत आपको पुरे साल 730GB इंटरनेट
मिलने वाला है, जो 395 दिनों के लिए है, कस्टमर्स के अनुसार अभी भी तेज इंटरनेट के मामले में
बीएसएनएल काफी पीछे है और इसे बहुत समय लगने वाला है 5g तक पहुचंने में