5g के लिए एकटक देख रहा है। कल मिली एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात एकमात्र ऐसा राज्य
बन चूका है जिसके सभी जिलों में 5G सेवा की शुरुआत हो चुकी है, अभी अगले कुछ समय के
लिए इसे सिर्फ जिला मुख्यालयों तक ही सीमित रखा गया है। लेकिन बाद में इसका विस्तार
बाकि जरुरी स्थानों से जोड़ा जा रहा है। आपको बता दें की 5g के मामले में airtel थोड़ा
पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है, जबकि jio हर हफ्ते किसी नए शहर में अपनी सेवा शुरू कर रहा है।
कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आयी थी, जिसमें ये बताया गया की दिल्ली में 5g टेस्टिंग के
दौरान भी एयरटेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। अब देखना होगा की अगला शहर कौन सा होता है