आने वाले कुछ दिनों में शायद आप सब Google को भूल जायेगे क्योंकि अब google को टकर देने मार्किट में AI सॉफ्टवेयर आ चुका है जिसका
नाम ChatGPT है। असल में देखे तो ये एक चाट बॉट है ,पर कोई आम चैट बॉट नहीं जो आप इसे समझ रहे है। क्योंकि इस चाट बॉट में आपको
एक इंसान वाले समझ मिलेगी और आपको वैसे ही बात करने का अंदाज़ मिले गा। इसका मतलब ये हुआ की अगर आप इसे कोई सवाल करे गए तो
इसका जवाब आपको बिलकुल वैसे ही मिलेगा जैसा जवाब आपको किसी इंसान से मिलता वही फीलिंग्स और इमोशंस के साथ। पर अगर देखा जाये
तो इसकी यही खूबी इंसानो के लिए खतरा साबित हो सकता है। अगर आपको इसमें बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में कुछ बाते बताये गे और साथ आपको हम ये भी बताये गे की ये इंसानो के लिए खतरा कैसे साबित हो सकता है।
जैसा कि हमने अभी तक आपको ये बतया की ये ChatGPT एक AI सॉफ्टवेयर है जो हमें हमारे सवालों के हिसाब से सही जवाब देता है। पर ये
आपको पहले से फीड जवाबों को आप तक नहीं पहुंचाता ,बल्कि उन्हें किसी भी इंसान की तरह एनालाइज करता वही फीलिंग्स और इमोशंस के
साथ आपको जवाब देता है। जो की काफी सटीक बताया जा रहा है और जब आप इससे सवाल जवाब करते हैं तो आपको ऐसा लगेगा मानो की आप किसी इंसान से ही बातचीत कर रहे हैं वैसे ही ये आपकी फीलिंग्स को समझ कर आपको जवाब देगा। बात करे खतरे की तो ChatGPT को
खतरनाक मानने के पीछे कोई छोटी वजह नहीं ,दरअसल किसी मशीन के लिए इंसानो के जैसे सोचना डेवलप्ड करना वाकई में काफी बढ़ी बात है।
असल में ये सॉफ्टवेयर इंसानो की समझदारी का प्रदर्शन कर चुका है और अगर इसे सही तरीके से यूज़ न किया जाये तो ये आगे चल कर इंसानो के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है .