आज कल तो सारे कामों के लिए डाटा की जरुरत पड़ती है पर पहले ऐसा नहीं होता था पहले जब इंटरनेट के सुविधा नहीं थी तब भी काम होते थे पर काफी
वक्त लग जाता था और कभी-कभी तो ऐसा होता था की कोई-कोई काम हो भी नहीं पता था पहले के वक्त पैसे भेजने होते थे तो हमें बैंक जाना होता था वह जा कर कई फॉर्मलिटीज पूरी करनी होती थी फिर जा कर पैसा जमा होता था और कही भी हम भेज सकते थे
धीमे-धीमे चीज़े आधुनिक हुए और मॉडर्न होते गए उसके साथ बैंक भी ऑनलाइन हो गया जिसके साथ UPI Payment का सिस्टम आ गया जिस से हम
आसानी से कोई भी payment कर सकते है पर उस के लिए भी इंटरनेट के जरूरत पड़ी तो . पर इंटरनेट पर RUSH होने के वजह से कभी-कभी नेट काम
नहीं करता और पेमेंट करने पर प्रॉब्लम होते थी पर अब ऐसा नहीं होगा , क्योंकी अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI Payment कर सकते है। इसके लिए
आपको बस इन 4 number को याद रखना होगा और इन्ही 4 अंक '*99#' से आप बिना डाटा भी अब UPI Payment किया जा सकता है आइए जानते हैं कैसे
इस के लिए आपको USSD (Unstructured Supplementary Service Data) सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. ये Service(USSD) का यूज़ कर के आपने स्मार्टफोन में बिना data/internet
connection के हम mobile banking यूज़ कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर '*99#' मिलाना होगा. उसके बाद आप के स्मार्टफोन में एक pop-up menu दिखे गा जिसमे आप को 'सेंड
नी' का ऑप्शन चुनना होगा. उसके बाद पैसे भेजने के लिए कई online payment के ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें UPI ID,बैंक अकाउंट डिटेल्स और मोबाइल नंबर शामिल होंगे. यहाँ से मोड ऑफ़ पेमेंट सेलेक्ट कर आप आपने UPI PIN डाल कर आसानी से पेमेंट कर सकते है।