Vivo S16 Series

साल के अंत में Vivo ने मार्किट में Vivo S16 Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने चीन में इस सीरीज के तीन मॉडल्स को पेश किया है, जिसका नाम S16, S16 Pro और S16e है।

Swipe Up

Vivo S16 Series

बात की जाये डिजाइन की को वो काफी जबरजस्त है पर आगे हम फीचर्स की बात करे तो तीनो में हमें अलग अलग फीचर्स मिलेंगे।

Swipe Up

Vivo S16 Series

फोन को 2022 के आखिर में पेश किया गया है और यह फोन जो की 2023 में धमाल मचाने जा रहा है। अगर बात की जाये

Swipe Up

Vivo S16 Series

Vivo S16 Series की स्पेसिफिकेशन की तो इस में हमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा और इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के

Swipe Up

Vivo S16 Series

साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. डिस्प्ले की बात करे तो S16e में आपको 6.6-इंच का डिस्प्ले मिल रहा तो वहीं S16 और

Swipe Up

Vivo S16 Series

S16 प्रो में कर्व्ड एज के सात 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। तीनों फोन में आपको सेंटर-अलाइन्ड पंच होल कटआउट है अगर हम इसके कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको Vivo S16e में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें आपको 50MP

Swipe Up

Vivo S16 Series

का प्राइमरी सेंसर, 2-2MP का मैक्रो और डेप्थ लेंस मिलता है तो वहीं सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Swipe Up

Vivo S16 Series

अगर हम Vivo S16 में देखते है तो हमें इसमें 64MP+8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। और Vivo S16 Pro में आपको 50MP OIS इनेबल मैन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.

Swipe Up

Vivo S16 Series

वहीं सामने की तरफ 50MP का कैमरा मिलता है। Vivo S16 Series के बैटरी लाइफ की बात करे तो आपको इसमें Pro में डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट मिलेगा और तीनों फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको

Swipe Up

Vivo S16 Series

4,600mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है.स्मार्टफोन में आपको 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है. Vivo S16 Series स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3.0 पर चलते हैं।

Swipe Up