ऑफर्स तो सभी अप्प और सभी प्रोडक्ट में मिलता है ,पर क्या आपने कभी सोचा था LPG Cylinder की बुकिंग पर भी
साथ ही इसमें काफी कैशबैक भी मिलते है पर अब Paytm LPG Cylinder के बुकिंग पर भी कैशबैक देगा।
पेटीएम के जरिए यूजर्स बुकिंग को ट्रैक भी कर सकेंगे और आसानी से जान सकेंगे के सिलिंडर कहा है
Paytm ने हॉल ही में 29 नवंबर यानी मंगलवार को यूजर्स के लिए नए कैशबैक ऑफर की घोषणा की है.
जिसमे बताया गया है की Paytm के नए यूजर को 15 रुपये कैशबैक वही paytm वॉलेट का इस्तेमाल करेंगे तो बुकिंग करने पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
जिसके लिए 'FIRSTGAS' और 'WALLET50GAS' कोड का इस्तेमाल करना होगा जिसमे 15 रुपये कैशबैक के लिए
'FIRSTGAS' कोड और paytm वॉलेट का इस्तेमाल करेंगे तो बुकिंग करने के लिए 'WALLET50GAS' कोड का यूज़ करना होगा।
paytm यूजर्स को रजिस्टर्ड फोन नंबर और एडीशनल चार्जेस पर गैस रिफिल बुक करने की अनुमति दे रहा है। ट्रैकिंग के जरिए आप देखख सकते हैं कि आपने कब बुकिंग की है और कब तक सिलेंडर डिलीवर होगा।