अभी कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुए Moto G32 2022 ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच रखा है,
अभी इस फोन पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट और अमेज़न
पर लगने वाले सेल में ये फोन बेहद ही कम कीमत में मिलने वाला है। अगर इसके कुछ फीचर्स पर
साथ ही आपको 30w का फ़ास्ट चार्जर भी मिलने वाला है। Moto G32 2022 में शानदार तस्वीरों के
लिए 50mp का वाइड 8mp का अल्ट्रा-वाइड और 2mp का डेप्थ कैमरा मिलने वाला है, ये आपके
फोटो खींचने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। इसके साथ ही Moto G32 2022 में
16mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 64GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, स्टोरेज की समस्या को
पूरी तरह से सुलझाने का काम करेंगे। Moto G32 2022 में Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G के
प्रोसेसर का सपोर्ट मिलने वाला है। स्क्रीन साइज 6.5 इंच, इसकी कीमत मात्र 405 डॉलर तय की गयी है