आपने अक्सर ही किसी न किसी Online Fraud के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको
Swipe up
एक नए फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे।
भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई ने एक खबर निकलकर आ रही है,
जिसमें ये बताया जा रहा है की एक व्यक्ति को 499 रुपये के चक्कर में 1.22 लाख का
चुना लग गया। दरअसल, हुआ ये की मुंबई के रहने वाले इस व्यक्ति को एक मेल आय
जिसमें netflix अकॉउंट को renew करवाने के संबंध में सुचना थी और इन्हें 499 रुपये
पेमेंट करना था, लेकिन ये मेल फ्रॉड था और पेमेंट करने के लिए उपयोग में लाये गए
क्रेडिट कार्ड से 1.22 लाख का otp मैसेज आया, जिसे बिना देखे ही उस व्यक्ति ने एंटर कर
दिया और खाते से 1.22 लाख काट गए। जब उसे बैंक से फोन आया तब पता लगा की फ्रॉड हुआ है।
आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानी अवस्य बरतें, नहीं तो हानि हो सकती है