WhatsApp को प्राइवेट मैस्सागिंग एप्प माना जाता है जिसमे आप सभी को काफी सारी अमेजिंग फीचर्स के साथ पूरी प्राइवेसी मिलती है ,
WhatsApp हार वक्त आपने यूजर के लिए नए-नए अमेजिंग फीचर्स ला रहा है जिसे यूजर का एक्सपीरियंस काफी बढ़ रहा है साथ ही यूजर उसे काफी खुश हो कर यूज़ कर रहे है।
हॉल ही में WhatsApp अपने यूजर के लिए नए प्राइवेसी फीचर्स को ऐड करने की प्लानिंग कर रहे है।जिसको कंपनी View at once नाम दिया ,
हालांकि ये फीचर अभी तक फोटोज और वीडियो पर ही थे जिसमे आप किसी भी फोटो या वीडियो को
मात्रा 1 बार ही देख सकते थे पर कंपनी ये फीचर अब चैट में लाने की प्लानिंग कर रही है जिसे अब यूजर को ज्यादा प्राइवेसी मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अभी इस फीचर्स पर काम कर रही है जिसमे रिसीवर बस एक बार किसी भी मैसेज को पढ़ सकेंगे।
जिसमे मैसेज ओपन होने के बाद टेक्स्ट / मैसेज /चैट डिलीट हो जायेगा। इस फीचर्स से सेन्डर को ये भी पता चल सकता है
के रिसीवर ने मैसेज को पढ़ा या नहीं पर उसके लिए read receipt turn on होना चाहिए। हालांकि कंपनी ने अभी तक ये फीचर सिलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए उपब्लध कराया है
क्योंकी कंपनी किसी फीचर्स को पहले बीटा टेस्टर्स के लिए उपब्लध करा कर टेस्ट लेती है इसके बाद सही होने पर कंपनी बाकि यूजर के लिए किसी भी फीचर को जारी करती है।