ऐसा बताया जा रहा है की ये फोन सितम्बर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा और उसके कुछ समय
बाद ही सेल के लिए भी उपलब्ध होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में Octa core
(2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)MediaTek Helio G99 प्रोसेसर लगा हुआ है, जो इस समय
सबसे अधिक डिमांड में है। इसके साथ ही इस नए Poco M5 में 6.58 इंच की डिस्प्ले लगा हुआ है जो 12HZ की
रिफ्रेश रेट पर काम करता है, इसके अलावा इसमें एक फास्ट चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है,
जो अपने साथ लम्बा बैकअप लेकर आएगी। अगर इसमें लगे कैमरे की बात की जाए तो पता चलता है की,
Poco M5 में 64mp का primary, 8mp का depth और 2mp का मैक्रो कैमरा दिया गया है और सेल्फी के
लिए 13mp का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। अभी Poco M5 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें पहला