Realme

हॉल ही में Realme ने भारत में आपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है , सीरीज में दो मॉडल Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus लॉन्च हुई हैं.

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

दोनों ही स्मार्टफोन के मॉडल अलग-अलग स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है जिसमे Realme 10 Pro दो स्टोरेज वैरिएंट 6GB + 128GB जिनकी कीमत 18,999 और 8GB + 128GB जिनकी कीमत 19,999 रुपये है।

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

वहीं Realme 10 Pro Plus के तीन वैरिएंट में लॉन्च हुआ है जसिमे 6GB + 128GB जिनकी कीमत 24,999 रुपये , 8GB + 128GB जिनकी कीमत 25,999 रुपये और 8GB + 256GB जिनकी कीमत 27,999 रुपये होने वाली है।

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

दोनों मॉडल 3 कलर में लॉन्च हुआ है जो की Hyperspace Gold, Dark Matter and Nebula Blue है। दोनों ही मॉडल फ्लिपकार्ट पर आप को मिलेंगे।

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

Realme 10 Pro Plus की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 14 दिसंबर से शुरू होगी. तो वहीं Realme 10 Pro की पहली सेल 16 दिसंबर फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. फोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट में भी मिल जाएगा.

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

Realme 10 Pro में 6.7-इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्लेके साथ फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें108MP wide lens और 2MP depth sensor है

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

वहीं सामने 16MP lens front side है .इसके अलावा फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, डुअल स्पीकर्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

Realme 10 Pro Plus मे 6.7-इंच का FHD+ रिजॉल्यूशन वाला कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आपको 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा. स्क्रीन 800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिप द्वारा संचालित होता है.

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP+8MP (Ultra Wide)+ 2MP (Macro)कैमरा मिलता है.

Swipe Up

Realme 10 Pro & Realme 10 Pro Plus

इसके अलावा सामने की तरफ 16MP का selfie shooter है. फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Swipe Up