Redmi के स्मार्टफोन भारत में इतने प्रचलित हैं की हर कोई इन्हे पसंद करता है, लेकिन
Swipe up
इस कंपनी के साथ एक दिक्कत ये भी है की इसके फ़ोन की बैटरी जल्दी डैमेज हो जाती है।
आज हम बात करने वाले हैं Redmi 5A के बारे में, ये फोन आज भले ही ट्रेंड से बाहर
हो चूका है लेकिन इसके पुराने कस्टमर इसे अभी भी बेहतर मानते हैं, लेकिन बैटरी की
दिक्कत इसके साथ भी है। 3000mAh की बैटरी के साथ आने वाला Redmi 5A,
Qualcomm MSM8917 Snapdragon 425 के साथ आता है, इसमें 13mp का प्राइमरी
और 5mp का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन के एक कस्टमर ने बताया की अब
इसके हैंग होने की समस्या शुरू हो चुकी है, साल 2017 में लॉन्च होने के बाद आज तक
कई लोगों के पास ये फोन मौजूद है। अगर आप एक बजट फोन की तलाश में हैं तो
infinix या फिर realme का रुख कर सकते हैं, इनके पास बेहतरीन फोन्स मौजूद हैं