Redmi ने अपने नए फोन Redmi A1 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, ये फोन जल्द ही आपके हाथों
में होने वाला है। इसमें दिए फीचर्स इसे बेहद ही खास बनाते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन
को लॉन्च करना रेडमी के लिए उतना आसान नहीं होने वाला है, जितना किस अबको लग रहा है।
जानकर ये बता रहे हैं की रेडमी अपने इस फोन से जुडी कोई जानकारी छुपा रहा है, जिससे की लोगों में
अलग ही हलचल देखने को मिल रही है। अगर इसके कुछ फीचर्स पर नजर डालें तो पता चलता है की ये फोन
अपने साथ 6.53 इंच की डिस्प्ले लेकर आने वाला है, जो 120HZ की रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
5000mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस Redmi A1 में MediaTek Helio A22 chipset का प्रोसेसर
लगा हुआ है, जो इसकी परफॉरमेंस को बूस्ट करने वाला है। इसको चार्ज करने के लिए 10w का चार्जर
मिलने की उम्मीद है। अब देखना होगा की ये फोन अपने साथ और क्या-क्या खूबियां लेकर आता है।
हालाँकि ये अफवाह भी उड़ी थी की, इस Redmi A1 में 150mp का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है,लेकिन ऐसा कुछ नही होने वाला