Samsung के सभी स्मार्टफोन यूजर के बीच काफी पॉपुलर है बात की जाये Samsung के मिड रेंज समर्टफोने की तो वो सब से ज्यादा पॉपुलर है
क्योंकी वो बजट में मिल जाते और फीचर्स मिलते हैं जो फ्लैगशिप फोन्स में होते हैं।Samsung कंपनी की Galaxy A Series की फोन्स मार्किट और
यूजर के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। Galaxy A52 और Galaxy A53 को यूजर के बीच पॉपुलर होने के बाद कंपनी मार्किट में एक नया
स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमे उसेर्स को धमाके दार फीचर्स मिलने वाले है। कंपनी Samsung Galaxy A54 5G को बहुत जल्द मार्किट में
लॉन्च करने वाली है जिसके कुछ फीचर लीक भी हो गए है। Samsung Galaxy A54 5G को मॉडल नंबर SM-A546B के साथ गीकबेंच पर स्पॉट
और बाकी चार 2.0GHz पर क्लॉक किए गए हैं. फोन में Mali G68 GPU होने वाला है। गीकबेंच से खुलासा किया गया की Samsung Galaxy
A54 5G GB मेमोरी वेरिएंट के साथ आएगा और इसके अलावा 8GB RAM के साथ आएगा। Samsung का ये स्मार्टफोन Android 13 के साथ शिप
होने वाला है। रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग स्मार्टफोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की दमदार बैटरी मिलने वाले है जो फुल चार्ज में 1 से
डेढ़ दिन तक आराम से चलेगी और ज्यादा यूज़ करने पर 1 दिन चल सकता है। स्मार्टफोन में कमरे के बात करे तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिले गए जिसमे Primary Camera 50MP का होगा और फोन के लुक्स की बात करे को वो आपको वैसे हे मिलेंगे पर कुछ मामूली चेंज दिख सकते है।