Samsung बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साथ हर रोज नए नए प्रोडक्ट को नए बेनिफिट्स और फीचर्स के साथ लॉन्च कर रहा है
Samsung कई ऐसी बेनिफिट्स दे रहा जो बाकि कंपनी अभी इंडस्ट्री में लाने को सोच रहे है ,बात चाहे स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट
की हो या फिर किसी डिवाइस पर वारंटी की.Samsung का कोई जवाब नहीं हॉल ही में Samsung ने एक बड़ा ऐलान किया , Samsung आपने कुछ प्रोडक्ट पर 20 साल की वारंटी का ऐलान किया है.
वैसे देखा जाये तो Samsung के पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच ,टीवी ,फ्रीज़ , वाशिंग मशीन और काफी डिवाइस आते है
साथ ही मार्किट में सैमसंग को टकर देने बाकि कई कम्पनीज भी है ,जो की सस्ते दामों में और दूरबिलिटी के साथ प्रोडक्ट्स देते है
मार्किट में आपने पोजीशन को मेन्टेन करने के लिए कंपनी ऐसे कई कदम उठता है जो बाकि कंपनी सोच भी नहीं सकती
बात स्मार्टफोन की अपडेट के हो या इलेक्शन डिवाइस के वार्रन्टीज के सैमसंग का कोई तोर नहीं . कंपनी ने कहा की अब
वाशिंग और रेफ्रीजिरेटर जैसे प्रोडक्ट पर 3 -4 साल की वॉरेंटी नहीं बल्कि की 20 साल की वॉरेंटी के साथ मिलेगा
कंपनी वॉशिंग मशीन के डिजिटल इन्वर्टर मोटर और रेफ्रिजरेटर के डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी दे रहा है.
इसका मतलब के अब आप बिना किसी टेंशन्स के 20 साल तक आराम से यूज़ कर सकते है .