भारत में ठंड का मौसम आ चूका है और इस कड़ाके की ठंड में सब के हाथ पैर काँप जाते है। देखा जाये तो सुबह और रात के समय ठंड आपने सिमा
पर राठी है उस वक्त हम स्वेटर और जैकेट की मदद से शरीर को ठंड से तो बचा लेते हैं पर हाथ ठन्डे हे रह जाते है ,ग्लव्स का यूज़ भी करे तो छोटे-
छोटे कामो के लिए उसे उतारना पढ़ जाता है जिसके चलते हमारी कोमल हाथ ठन्डे ही रह जाते है। ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे डिवाइस के बारे में
बताने जा रहे जो सस्ते दाम में आपके कपकपाते हाथों को गर्म करेंगे जिसके कितम 400 रुपये से भी काम है। इस डिवाइस को हम हैंड वार्मर बोलते है
जिसका यूज़ हम कही भी कर सकते है। यह साइज में इतना छोटा दीखता है जिसे आप आपने बैग में हाथ में ले कर कही भी बड़े आराम से जा सकते है
और बड़े ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है दिखने में ये एक छोटे टॉय के जैसे नज़र आता जिसके बिच में एक क्यूट सा टेडी बेयर बना होता है। इसके
बीच में एक लाइट भी जलती है जो एक नाईट बल्ब का काम करती है जो की हाथो को चुटकियों में गरम कर देते है। इसको Benn Hand Portable
Hand Warmer बोलते है ,जो के 2 मॉडल में आता है जिसमे एक लौ और दूसरा हाई होता है। लौ में आपको 40 से ले कर 45 डिग्री तक की टेम्परेचर
मिल सकता वही पर हाई वाले में 50 से 55 डिग्री तक टेम्परेचर मिलता है। इसमें आपको 2400mAh के दमदार बैटरी मिल रही जिसको आप लगभग
8 से 9 घंटे तक आराम से यूज़ कर सकते है। वैसे तो Benn Hand Portable Hand Warmer की कीमत 900 रुपये है ,पर अमेज़न आपको 399 के करीब मिल सकता है। आप इसे ऑफलाइन मार्किट से भी खरीद सकते है।