ठंड का मौसम आ गया है और इस ठंड में ठंडे पानी से नहान काफी मुश्किल काम है ,पर अगर देखा जाये तो आज कल गीजर भी काफी एक्सपेंसिव मिलते है
जिसमे आज के वक्त अगर आप 10 से 15 लीटर का गीजर खरीदने जाते हैं तो आपको वो लगभग ₹5000 से लेकर ₹10000 तक की रकम चुकानी पड़ सकती है
लेकिन अगर आपका बजट अगर नहीं बन पा रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मार्केट में अब एक ऐसा गीजर आ गया है जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगाऔर साथ ही आपके बजट में भी फिट है।
जिस गीजर की आज हम बात कर आरहे है वो एक बकेट गीजर होता है जो मार्केट में आज कल काफी ट्रेंडिंग हो रहा है साथ ही इसकी कीमत किसी भी आम गीजर से काफी कम होती है
और जिसे आप आपने साथ आप इसे कहीं पर भी ले जा सकते हैं क्योंकि यह बेहद हल्का होता है जिसके चलते वो काफी कम्फेटाब्ले है और आप बड़े ही आसानी से कभी भी कही भी लेजा और ला सकते है।
जिस गीजर के आज हम बात कर रहे है आप इसमें करीबन 20 लीटर से ले कर 25 लीटर तक पानी एक बार या एक साथ में गर्म कर सकते है.
नॉर्मल गीजर की तुलना में यह एक बेहद किफायती और साथ ही काफी दमदार प्रोडक्ट है. इसमें पानी गर्म करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है
बस आपके पालक झपकते ही आसानी से पानी गर्म कर सकते हैं और फिर काम होने के बाद ही इसे कहीं पर भी आसानी से रख सकते है।
अगर बात करें इसकी खासियत की तो बकेट के अंदर हीटिंग के लिए इमर्जन हीटर लगा रहता है जो पानी को कुछ ही मिनटों में खोला देता है और आप को पता भी नहीं चलता है कि कब पानी गर्म हो जाता है.
अगर बात करें इसकी कीमत की तो इसे आप ₹1200 से लेकर ₹2000 के बीच खरीद सकते हैं. यह आपको ऑफलाइन प्लेटफार्म और ऑनलाइन दोनों ही मार्केट में आसानी से मिल सकता है है।