अब के घरों में Smart LED TV न होतो लोगो को मज़ा नहीं आता काफी कंपनी लोगो के जरुरत अनुसार काम दामों में कई सारी Smart LED
TV लॉन्च की जिन्हे लोगो ने काफी पसंद से खरीदा भी और उसके रिस्पांस भी कभी आछे मिले इन्ही बातो का ध्यान रखते हुए वक्त के साथ नए-
नए मॉडल्स और फीचर्स के साथ नए-नए Smart LED TV लॉन्च किये जा रहे हॉल ही में Vu कंपनी ने इस साल सितंबर में भारत में Glo
LED TV सीरीज लॉन्च की थी। सितंबर में कंपनी ने कई और नई Smart LED TV के मॉडल लॉन्च किये थे जिसमे 50, 55 और 65 इंच के
मॉडल थे। अब ब्रांड ने 43 इंच Vu GloLed 43-Inch TV लॉन्च करने वाली है जो की आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म Flipkart पर से
खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही काफी धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है। यही नहीं Vu GloLed 43-Inch TV की कीमत 29,999 रुपये है जो के बाकि सभी से काफी काम है।
Vu Glo LED TV में 43 इंच का स्क्रीन साइज के साथ रिजॉल्यूशन 4K है यह 94% color gamut, 400 nits brightness, HDR10, Dolby Vision, MEMC and ambient light sensor
जैसे फीचर्स के साथ बनाया गया है। यह डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस के साथ 84W साउंड आउटपुट के साथ बनाया गया है Vu कंपनी ने कहा ये आपको लाइव परफॉरमेंस जैसा व्यू देगा। Vu GloLed 43-Inch TV के
कुछ ऐसे फीचर्स जो आपके दिल को छू लगे जैसे के इसमें netflix, prime video OTT प्लेटफार्म इस में प्री-इंस्टॉल के साथ आता है जिसे हम ये बोल सकते की ये गूगल से चलता है । एहि नहीं
इस में गेमिंग फीचर्स VRR और ALLM हैं। वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक इथरनेट पोर्ट शामिल हैं।