देखा जाये तो अब सरे सामान ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बड़े आसानी से मिल रहे है वो भी काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ
जिसके चलते हम सब छोटी से बढ़ी सामने को बड़े ही आराम से आर्डर कर लेते है सस्ते और डिस्काउंट के चलते लोग माँगा तो लेते है
पर जब बॉक्स में कुछ और निकलता तो काफी दुख होता सामान न मिलने का और साथ ही में पैसे जाने का।
ऐसे कई मामले सामने आये है जिसमे लोगो ने आर्डर कुछ किया पर उहने बॉक्स में साबुन या फिर किसी और कंपनी का सामान मिला।
अमेजन ऐसे सभी प्रोब्लेम्स से निकलने का तरीका निकला जिसमे आप सभी ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते है।
अमेजन इन सब से बचने के लिए Amazon Open Box Delivery या बोले तो OTP सिस्टम शुरू किया है जिसमे
आप ये वेरीफाई कर सकते है की आपका प्रोडक्ट सही है या नहीं ,अमेजन की ये सर्विस सभी ऑर्डर्स के लिए है
जिसमे आप रिसीविंग के वक्त देख सकते है की आपका प्रोडक्ट गलत ,अधूरा,डैमेज तो नहीं उसके बाद ही डिलीवरी रिसीव होगी।
कुछ प्रोडक्ट ऐसे है जिन पर Open Box Delivery न हो उस वक्त आप उसे COD कर सकते है।