Honor कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में अपने एक नए टैबलेट Honor MagicPad 13 टैब को लॉन्च कर दिया है। बता दें, इस Honor MagicPad 13 टैब के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है और इसके साथ ही इस टैब में 16GB का RAM भी है। इसके अलावा आप ग्राहकों को इसमें 13 inch की IMAX TFT LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है और Honor MagicPad 13 टैब में 10050mAh की तगड़ी बैटरी भी उपलब्ध है।
ये है Honor MagicPad 13 टैब की कीमत
Honor MagicPad 13 टैब के 8GB RAM के साथ 256GB वाले इंटरनल स्टोरेज की असल कीमत 2,999 चीनी युआन है, यानी भारतीय मूल्य में करीबन 34,330 रुपये है। वहीं, इसके 12GB RAM के साथ 256GB वाले इंटरनल स्टोरेज की असल कीमत 3,299 चीनी युआन है, यानी भारत में इसकी कीमत लगभग 37,700 रुपये होगी और आखिरी में इस टैब के 16GB RAM के साथ 512GB के इंटरनल स्टोरेज की असल कीमत 3,699 चीनी युआन है, यानी भारत देश में इसकी कीमत 42,300 रुपये है। आप ग्राहकों के जानकारी के लिए बताते चलें कि Honor MagicPad 13 टैब को आपके लिए एज्यूर, स्टार ग्रे और मूनलाइट कलर के ऑपशन में मार्केट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े: 5200mAh बैटरी, 6GB रैम के साथ Honor Play 40C लॉन्च, कीमत सिर्फ
जानिए क्या है Honor MagicPad 13 के स्पेक्स
आप ग्राहकों को बता दें, Honor MagicPad 13 टैब में आपको 13 inch की 2.5K वाली रिजॉल्यूशन के साथ TFT LCD डिस्प्ले दी जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट आपको 144Hz का मिलता है। बता दें, इस टैब के डिस्प्ले की पीक ब्रइटनेस 700 निट्स दी गई है। इसके अलावा आपको इसमें HDR10 के साथ-साथ IMAX सर्टिफिकेशन भी देखने को मिलता है। बता दें, इसमें आपको स्नैपड्रैगन 888 का प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही ये हैंडसेट एंड्रॉयड 13 के आधारित MagicOS 7.2 पर अपना काम करता है।
आगे बढ़ते हुए आपकी जानकारी के लिए बता दें, Honor MagicPad 13 टैब में आपको 13MP का रियर कैमरा और 9MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस टैब में 8 स्पीकर और 4 माइक्रोफोन भी दिए गए हैं, जिसमें आपको 3D स्पैशियल ऑडियो का भी सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। वहीं, आगे के कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2 और USB Type-C पोर्ट जैसे और कई अन्य फीचर्स भी दिया गया है। बता दें, इसमें आपको 10050mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जो 66W के HONOR SuperCharge फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। आपको यंहा बता दें, इस टैब का वजन 660 ग्राम है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग