दिन पर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है, ऐसे में ज्यादातर लोग अपने बजट के हिसाब से घरों में Ac लगवाते है। एसी मिनटो में आपके कमरे को ठंडा कर देता है जिससे की गर्मी के दिनों में भी लोगों को ठंडी का एहसास होता है। लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं है तो आज हम आपको ऐसे एसी के बारे में बताने वाले है जो आपको बेहद ही कम दाम में मिल जाएगा। दरअसल Ac के बढ़ते कीमतों को देखते हुए मार्केट में एक नए तरीके का एसी बिक रहा है।

ये एसी आपके कमरे को नहीं बल्कि आपके बेड को ठंडा कर देता है। इसको लोग बेड AC कहते है। आपके जानकारी के लिए बता दें की जैसे ही गर्मी बढ़ती है वैसे ही इस एसी की डिमांड भी तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में ये Out of stock हो जाता है। यहीं वजह है की हम आपको इस एसी के बारे में अभी बता रहे है, दरअसल अगर आप ये एसी अभी लेते है तो ये आपको सस्ता मिलेगा।

आपको बता दें की ये एसी आपके बेड को पूरी तरफ से ठंडा कर देता है। अब आप सोच रहे होंगे की सिर्फ बेड को कैसे ठंडा करेगा तो आपको बता दें की इस एसी के साथ आपको एक कैनोपी मिलता है। जिसकी मदद से ठंडी हवा बेड के बाहर नहीं जा पाती और आपका बेड बिल्कुल ही ठंडा रहता है। और जो इस बेड पर सोती है उसको गर्मी में भी शिमला जैसी ठंडक मिलती है।

ये भी पढ़े: बड़े-बड़े सूरमा भी नहीं खेल पातें हैं ये 4 Car Racing Game, अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने से पहले…

कहां से खरीदे AC

अगर आप इस एसी को खरीदना चाहत है तो आप बेड एसी को ई कॉमर्स साइट Amazon या Flipkart से खरीद सकते है। बता दें की Bed Ac आपको 17 हजार से लेकर 30 हजार के रेंज में आसानी से मिल जाएगा। वहीं अगर आपको इसकी इस्तमाल नहीं करना तो आप इसे बड़े ही आसानी से निकाल कर और अपने अलमारी में रख सकते है। इसके साथ इस एसी को चलाने से आपका बिजली बिल भी काफी हद तक कम हो जाता है।

LATEST POSTS:-