अगर आप परिवार से कहीं दूर रहते है तो आपको हर समय परिवार की चिंता रहती होगी। सोचते होंगे की बच्चा सहीं से पढ़ रहा है की नहीं, कहीं मेरे परिवार पर कोई नजर तो नहीं रखता। ऐसे में मन में ख्याल आता होगा की काश कोई ऐसी चीज होती है मैं जब चाहु अपने परिवार को देख सकता। तो जनाब आपको बता दें की अगर आप परिवार से दूर रह कर भी नजदीक रहना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने परिवार को 24 घंटे तक देख सकेगे। हम बात कर रहे है Camera की जो आप अपने घर में लगवा सकते है और आप दुनिया में कहीं भी हो आपको आपके घर की लाइव फूटेज 24 घंटे सातो दिन मिलेगी।
बच्चों पर नजर रखने के लिए जरूरी है ये 360 कैमरा
अगर आपका बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा रहा, या परीक्षा में उसके नंबर कम आ रहे है तो आपको उसके कमरे में एक कैमरा लगवा देना चाहिए। इस लिए नहीं की आप उसपर नजर रखे बल्कि इस लिए कहीं आपका बच्चा किसी गलत रास्ते पर तो नहीं चला गया। तो आइए ऐसे कैमरे के बारे में बताते है जो आपके बच्चो के रूम के लिए एकदम परफेक्ट होगा।
1.TP-Link Tapo 360 2MP 1080 Full HD Pan Smart Camera
इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है TP-Link का 360 कैमरा। वैसे बाहर आपको ये 3,299 रुपये में मिलेगा, लेकिन अगर आप इस कैमरे को Amazon से खरीदते है तो ये आपको मात्र 2,099 में ही मिल जाएगा। इसमें आपको Night Vision, Motion Detection जैसे फीचर्स मिलते है। जिनकी मदद से आप रात को भी एकदम साफ देख सकते है।
ये भी पढ़े: Infinix ने मात्र 13 हजार में लॉन्च कर दिया 5G Smartphone, फीचर्स देख लड़कियों ने कहा OMG!
- TP- Link Tapo 2MP 1080p Full Hd Wifi Smart Camera
अगर आप अपने बच्चे को बिना बताए ही घर में कैमरा लगाना चाहते है तो ये आपके लिए बुल्कुल परफेक्ट साबित होगा। ये साइज में छोटा होता है और इसको कहीं भी आसानी से छुपाया जा सकता है। बाहर भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2,899 रुपये है लेकिन Amazon पर ये आपको मात्र 1,899 रुपये में ही मिल जाएगा।
इसके साथ ही अगर आपको और भी ज्यादा ऑपशन देखना है तो आप Amazon के ऑफिशियल साइट या फिर गूगर पर सर्च कर देख सकते है। लेकिन जो हमने इस खबर में आपको बताया है वो आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग