Best car Wireless Charger: ये तो सभी जानते है की आज के इस आधुनिक दुनिया में बिना स्मार्टफोन के काम नहीं चलता। ऐसे में जो सबसे बड़ी समस्या सामने आती है वो है की स्मार्टफोन जल्द ही डिसचार्ज हो जाता है। और दिमाग तो तब खराब होता है जब आप कहीं सफर कर रहें हो और दिमाग में ये चल रहा हो की कहीं मेरा स्मार्टफोन डिस्चार्ज ना हो जाए। ऐसे में आप कहेंगे की कार में तो चार्जर दिया रहता है, तो फिर क्या सोचना। लेकिन आपको बता दें की कई ऐसी कार है जिसमें आपको चार्जिंग का ऑपशन नहीं मिलता। लेकिन टेंशन ना ले आज हम आपको 5 ऐसे Wireless Charger के बारे में बताने जा रहे है जो आपके कार में ऐसे फिट हो जाएगें जैसे की कंपनी ने साथ में ही दिया हो।

ये है Best Car Wireless Charger

  1. NOYMI Wireless Car Mobile Holder Charger

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है NOYMI का Wireless Car Mobile Charger. आपको बता दें की इसकी कीमत वैसे तो बाहर मार्केट में 4,999 रुपये है लेकिन Amazon से खरीदने पर ये आपको मात्र 1,279 रुपये में ही मिल जाएगा। इस पर जो स्मार्टफओन चार्ज होंगे उनमें iPhone*, iPhoneX, iPHone8 Plus, और Samsung जैसे स्मार्टफओन शामिल है। सरल शब्दों में कहें तो वो स्मार्टफोन जिनमें Wireless चार्जिंग का ऑपशन कंपनी ने दिया होगा वो चार्ज हो जाएगा।

  1. ESR Magsafe Wireless Car charger

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है ESR का वायरलेश चार्जर। जिसकी बाहर मार्केट में कीमत 4,799 रुपये है लेकिन Amazon से खरीदने पर ये आपको मात्र 2,799 रुपये में ही मिल जाएगा। इस वायरलेश चार्जर को Amazon पर 4 स्टार मिला हुआ है। इसको इस्तमाल करने का सहीं तरीका है की आप इसको कार के एसी वैंट पर लगा दें और जैसे ही आप अपना स्मार्टफोन इसके पास ले जाएगे ये अपने आप खुल जाएगा।

best-car-wireless-charger

ये भी पढ़े: Mouse Under 500: मात्र 119 रुपये में मिल रहा 3 साल वारंटी वाला Mouse, जल्दी देखें

  1. Spigen Wireless Charger

ये लिस्ट में तीसरे नंबर पर इस चार्जर को रखने कम मतलब सिर्फ इतना है की ये आपोक मात्र 799 रुपये में ही मिल जाएगा। हालांकि इसको Amazon पर 3.5 स्टार ही मिला है। लेकिन अगर आप इसको थोड़ा ध्यान से इस्तमाल करते है तो ये आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा।

LATEST POSTS:-