Best Wireless Router For Home In India: अगर आप इंटरनेट का इस्तमाल ज्यादा करते है तो आपको Wi-Fi की जरूरत पड़ती होगी। लेकिन जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आती है वो है स्पीड की। और स्पीड तो कम तब हो जाता है जब आप घर में Router से दूर इंटरनेट चला रहे हो। गेम खेलने वालों के लिए ये समस्या सबसे ज्यादा होगी है। लेकिन अगर हम कहें की जैसे आप अपने स्मार्टफोन को लेकर पूरे घर में घूमते रहते है वैसे ही आप अपने Internet Router को भी घर में कहीं भी लेकर घूम सकते है। जी हां आज हम आपको ऐसे ही Wireless Router के बारे में बताने वाले है। और अगर आप सोच रहे होंगे की कीमत तो ज्यादा होगी तो इसका भी टेंशन मत लीजिए हम आपको कम कीमत वाले शानदार Wireless Router के बारे में बताने जा रहे है।
ये है Best Wireless Router For Home In India
- Tp-Link AC1750 Mbps Smart Wifi Gaming Dual_Band Gigabit Wireless Router
इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है Tp-link का इंटरनेट Router.वैसे तो बाहर मार्केट में इसकी कीमत 3200 रुपये है लेकिन Amazon से खरीदने पर ये आपको 2,999 रुपये में ही मिल जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दें की इसपर आपको 3 साल का वारंटी भी मिलेगा। वहीं बात करें इंटरनेट स्पीड की तो भाई साहब पूछिए मत इतना तगड़ा स्पीड मिलेगा।
- Tenda N301 RJ45 Wireless-N300 Mbps Single _Band Router
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है Tenda का वायरलेश Router. बाहर मार्केट में इसकी कीमत 2000 रुपये है लेकिन Amazon से खरीदने पर ये आपको 779 रुपये में ही मिल जाएगा। इस पर भी आपको 3 साल की वारंटी मिलती है, और अगर आप ये पसंद नहीं आता तो 7 दिनों के अंदर आप इसे Refund भी कर सकते है।
ये भी पढ़े: दुर्गा पूजा पर लॉन्च हो सकता है Google Pixel 8 Pro, कैमरे के दम पर देगा Apple iPhone को मात
3.ASUS AX3000 Dual Band WiFi 2402 Mbps Router
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है Asus का वायर लेश Router. हालांकि इसकी बाहर मार्केट में कीमत 20,500 रुपये है लेकिन Amazon पर ये आपको 11,699 रुपये में ही मिल जाएगा। अगर आप इसको खरीदने के लिए बजट नहीं है तो आप इसे Emi पर भी ले सकते है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग