Honor Pad X8 Pro टैबलेट हाल ही में चीन में लॉन्च हो चुका है। टैबलेट में 7250 एमएच की बैटरी और साथ ही 6 स्पीकर्स दिए गए हैं। जाने प्राइस और बाकी जानकारी।

Honor Pad X8 Pro 6 स्पीकर और कई सारे फीचर्स के साथ लांच किया जा चुका है। टैबलेट को चीन में लॉन्च किया गया है। Honor Pad X8 Pro में तीन कलर वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। टैबलेट में 6 स्पीकर, 7250mAh की बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स अवेलेबल है। आइए आपको बताते हैं अलग-अलग वैरीअंट के प्राइस और स्पेसिफिकेशन।

Honor Pad X8 Pro चीन में लॉन्च कर दिया गया है। टैबलेट में स्टारी ग्रे, स्काई ब्लू और कोरल पर्पल यह तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल है। बात करें इसके प्राइस की तो, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के प्राइस 1,099 चीनी युआन यानी लगभग 12,500 रुपये हैं, वहीं 6GB + 128GB की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी लगभग 13,700 रुपये हैं, 8GB + 128GB के प्राइस 1,399 चीनी युआन, लगभग 15,900 रुपये और 8GB + 256GB के प्राइस 1,599 चीनी युआन यानी लगभग 18,200 रुपये है।

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम जल्द लॉन्च करेगा नया ऐप, Twitter को देगा टक्कर

Honor Pad X8 Pro का स्पेसिफिकेशन भी यूजर्स को लगातार अपनी ओर खींच रहा है। 11.5 इंच 2K TFT LCD डिस्प्ले और 7250 mAh बैटरी वाला Honor Pad X8 Pro Snapdragon 685 4G चिपसेट पर काम करता है। 120Hz रिफ्रेश रेट और 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट सपोर्ट मिलता है। टैब के कैमरा की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है।

Honor Pad X8 Pro टैबलेट में मल्टी विंडो स्क्रीन का फीचर दिया गया है, स्क्रीन पे एक साथ 4 विंडो को ओपन कर सकते है, जिससे मल्टी टास्क को करने में आसानी होगी। साथ ही इसमें इमर्सिव ऑडियो को एक्सपीरियंस कर सकते है।

Honor Pad X8 Pro में 2000×1200 पिक्सल रेजॉलूशन दिया गया है। टैब में 6 स्‍पीकर फ‍िट हैं। Honor Pad X8 Pro 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। टैब को वाईफाई के अलावा USB Type-C पोर्ट, 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ 5.14G से कनेक्ट किया जा सकता है।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।