अब ठंड आने में ज्यादा दिन नहीं बचा है, ऐसे में अगर आप ठंडी में सबसे ज्यादा इस्तमाल कि जानें वाली चीज Heater को अभी खरीदते है तो आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा। ये सभी जानते है की ठंड में गर्मी के समान सस्ते मिलते है तो गर्मी में ठंडी के। ऐसे में अगर आप भी Heater को खरीदने की सोच रहे है तो ये सबसे सहीं मौका है। बता दें की ठंड में हीटर पूरे कमरे को गरम कर देता है। जिससे की लोगों को ठंड नहीं लगती है। तो आज हम आपको ऐसे ही हीटर के बारे में बताने जा रहे है जो आपको कम कीमत में मिल जाएगा। इसका मतलब ये नहीं की ये कम दाम है तो खराब होगा। आपके जानकारी के लिए बता दें की जो कीमत हम बताने वाले है वो सिर्फ अभी से 2 महीनें तक ही लागू रहेंगे। उसके बाद से इनकी कीमतों में 50 फीसदी का इजाफा हो सकता है। तो चलिए आपको बताते है सबसे बेस्ट Heater के बारे में।
- Orient Electric Fins 2900-watt Fan Heater
पहले नंबर पर आता है Orient का इलेक्ट्रिक हीटर। वैसे तो बाहर मार्केट में ये आपको 14,999 रुपये में मिलेगा लेकिन अगर आप Amazon से खरीदते है तो ये आपको मात्र 9,500 में मिल जाएगा। इस हीटर पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलेगी। बता दें की अगर आपको ये Heater पसंद नहीं आता तो आप इसे 10 दिन के भीतर वापस भी कर सकते है।
ये भी पढ़े: 21 हजार में iPhone 13 खरीदना का आज आखिरी दिन, Flipkart पर चल रहा शानदार सेल
- Black Decker Ofr 13 Fin
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है अमेरिकन कंपनी Black Decker का रुम हीटर। बाहर मार्केट में इसकी कीमत 18,295 रुपये है लेकिन अगर आप Amazon से खरीदते है तो ये आपको 11,990 रुपये में ही मिल जाएगा। Amazon पर इस हीटर को 4 स्टार मिला है। वहीं इस हीटर पर आपको वारंटी भी मिलेगी।
आपको जानकारी के लिए बता दें की इसके अलावा भी आपको Amazon या बाहर मार्केट में भी कई ऑपशन मिलेंगे। तो यहां से खरीदने से पहले बाहर मार्केट में जरूर पता कर ले। हालांकि टेक नगरी के गैजेट एक्सपर्ट की मानें तो ये दोनों ही रुम हीटर कम पैसे में सबसे सही है।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग