आज के आधुनिक समय में सारा काम Computer से ही होता है। ऐसे में जब काम ज्यादा हो तो Laptop के mouse से उतनी अच्छी तरीके से काम नहीं हो पाता। ऐसे में सभी को External Mouse की जरूरत पड़ती है। लेकिन फिर बात आती है Mouse कम कीमत में कैसे मिलेगा, और अगर मिलेगा भी तो क्या पता वो टिकाऊ हो या ना। तो अगर आप भी सस्ते में अच्छा Mouse लेना चाहते है तो आज हम आपको ऐसे ही पांच Mouse के बारे में बताने वाले है जिनकी कीमत 500 रुपये से भी कम है।

  • HP X1000 Wired USB Mouse

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है HP का Wired mouse. इसकी असल कीमत 649 रुपये है लेकिन Amazon पर इस Mouse को आप मात्र 249 रुपये में ही ले सकते है। साथ ही आपको कंपनी इस Mouse पर 3 साल की वारंटी भी देगी।

  • 2.Dell MS116 1000Dpi USB Wired Mouse

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है Dell का Wired Mouse. आपको बता दें की इसकी असल कीमत 650 रुपये है लेकिन Amazon पर ये आपको केवल 268 रुपये में मिल जाएगा। हालांकि इस Mouse के वारंटी को लेकर कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

  • Zebronics Zeb-Power Wired USB Mouse

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है Zebronics का Wired Mouse। इस Mouse की भारतीय मार्केट में कीमत 299 रुपये है। लेकिन अगर आप इसको Amazon से खरीदते है तो ये आपको मात्र 119 रुपये में मिल जाएगा। इस Mouse पर आपको किसी भी प्रकार का वारंटी नहीं मिलेगा।

  • Logitech B100 Wired USB Mouse

इस लिस्ट में चौथी नंबर पर आता है Logitech का Wired Mouse. इस Mouse की असल कीमत 375 रुपये है, लेकिन Amazon पर आपको ये सिर्फ 268 रुपये में मिल जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दें की इस पर आपको 3 साल का वारंटी मिलेगा।

  • Zebronics Zeb-Alex Wired USB Optical Mouse

इस लिस्ट में पांचवी नंबर पर आता है Zebronics Zeb-Alex Wired Mouse. इसकी कीमत बाहर मार्केट में 299 रुपये है लेकिन Amazon पर ये आपको केवल 114 रुपये में मिल जाएगा।

LATEST POSTS:-