घरेलू कंपनी यानी की भारतीय कंपनी नॉइस ने अपने नए और धमाकेदार ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। वैसे तो मार्केट में कई सारी कंपनियां हैं। जोकि मार्केट में अलग-अलग समय पर यूजर्स के लिए इयरबड्स या फिर वायरलेस नेकबैंड लॉन्च करती रहती है। लेकिन इंडियन प्रोडक्ट की बात करें तो नॉइस का नाम सबसे पहले आता है।
Noise कंपनी की बात ही अलग है। जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है, यानी कि नॉइस के इयरफोंस की आवाज इतनी बेहतर क्वालिटी की होती है, कि हर कोई इसी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर स्पीकर लेना पसंद करता है।
हालांकि इस कंपनी को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी कंपनियां है, जोकि दावा करती है कि उनके इयरबड्स या फिर उनके नेकबैंड नॉइस से ज्यादा बेहतर हैं। हाल ही में Oneplus ने भी अपने दमदार और बेहतर फीचर वाले वायरलेस नेकबैंड भारत में लॉन्च किए है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इतनी बेहतर क्वालिटी और कम दाम में कोई भी कंपनी इयरफोन्स लॉन्च नहीं कर सकती है।
लेकिन बात जब Noise की करें तो कंपनी ने अपने नए ईयरबड्स Noise Buds VS106 को लॉन्च कर दिया है। इन ईयरबड्स का यूजर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था। जोकि अब खत्म हो गया है। यूजर्स अब जब चाहें Noise Buds VS106 को खरीद सकते हैं।
Noise Buds VS106 की बैटरी को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इन इयरबड्स का बैकअप 50 घंटे का है। यानी कि 50 घंटो तक यूजर्स इसे चार्ज किए बिना इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Noise Buds VS106 के साथ कंपनी की तरफ से चार माइक्रोफोन दिए गए हैं। इतना ही नहीं इन Noise Buds VS106 के साथ तीन इक्विलाइजर मोड भी कंपनी ने दिए गए हैं।
नॉइस कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इन Noise Buds VS106 में यूजर्स को बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर ऑडियो का सुनाई देगी। बता दें कि न्वाइज के इन ईयरबड्स में कंपनी ने चार माइक दिए हैं, साथ ही कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह बड्स चारों ENC के साथ आते हैं।
अगर आप इन Noise Buds VS106 को खरीदना चाहते हैं। तो आप अमेज़न और कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इन बर्ड्स को खरीद सकते हैं, साथ ही इनके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इन एडवर्ड्स की कीमत करीब 1,299 रुपये रखी है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग