अगर आप स्मार्टवाच के शौकिन है तो आज हम आपको ऐसे शानदार स्मार्टवाच के बारे में बताने वाले है। जो बेहद ही कम कीमत में Apple के स्मार्टवाच वाले फीचर्स दे रहा है। Boult आए दिन अपने नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी सिलसिले में Boult ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। जिसको कंपनी ने Boult Crown smartwatch का नाम दिया है। इस स्मार्टवाच की कीमत से लेकर फीचर्स तक सब एकदम खास है। आपको जान कर हैरानी होगी का मात्र 1500 रुपये में कंपनी इसमें Apple Smartwatch वाले फीचर्स दे रही है। तो अगर आप चाहते है इस स्मार्टफोन को खरीदना तो आइए आपको बताते है इसकी सारी डिटेल्स।

Boult Crown smartwatch कीमत

बात करें इस स्मार्टवाच के कीमत की तो ये मात्र 1499 रुपये में आप खरीद सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दें की इसे खरीदने के लिए आप ई कॉमर्स साइट Flipkart या फिर इसके official site से खरीद सकते है।

Boult Crown smartwatch फीचर्स

Boult Crown स्मार्टवाच में आपको बड़ा और शानड डिस्पले मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 150 से वॉच वालपेपर का ऑपशन भी मिलता है। किसी से बात करने के लिए इसमें आपको एक स्पीकर और एक माइक्रोफोन भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Bluetooth 5.2 का ऑपशन मिलता है। इस स्मार्टवाच की एक और खासियत है की जिस स्मार्टफोन से ये कनेक्ट रहेगा उससे 10 मीटर के रेंज में आप किसी से बात कर सकते है।

ये भी पढ़े: बाजार में आई अनोखी Smartwatch, इंसान की दिमागी बीमारी का लगा सकेगी पता

इसके साथ ही इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं मनोरंजन के लिए इसमें आपको कई गेम भी दिए गए है। जिसमें बैटलशिप, हैम्सटर जैसे गेम शामिल है।

Apple Watch के जैसे डिजाइन पर बना है ये स्मार्टवॉच

बता दें की Boult Crown smartwatch का डिजाइन Apple Watch Ultra से बिल्कुल मिलता जुलता है। उदाहरण के लिए अगर थोड़ी दूरी से देखा जाए तो आप पहचान नहीं पाएगे की कौन सा Apple वाला है और कौन सा Boult वाला। इसके साथ ही इस वॉच में आपको चार कलर ऑपशन मिलते है।

LATEST POSTS:-