खाना अगर अगर गरम हो तो खाने में मजा आ जाता है। लेकिन आज की भाग दौड़ वाली जिंदगी में ज्यादातर लोगों को गरम खाना नहीं मिल पाता है। ऐसे में सभी यहीं सोचते है की अगर उनके पास Microwave Oven रहता तो उनका खाना फटाफट गरम हो जाता और उन्हें खाने में भी मजा आता। लेकिन बात आती है बजट की क्योंकि ये सभी जानते है की Microwave oven मंहगा ही आता है। लेकिन अगर आप Microwave Oven लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको कम बजट में एकदम शानदार Oven दिलाने वाले है। साथ ही आपके ये भी बताएगे की किस पर कितना डिस्काउंट मिल सकता है।

Microwave Oven पर चल रहा बंपर ऑफर

  1. Samsung 28 L Convection Microwave Oven

इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है Samsung का माइक्रो oven। बता दें की की वैसे तो बाहर मार्केट में इसकी कीमत 16,990 रुपये है लेकिन अगर आप इसे Amazon से खरीदते है तो ये आपको मात्र 12,390 रुपये में ही मिल जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दें की Amazon से पिछले महीनें इस Microwave Oven को 400 से ज्यादा लोगों ने खरीदा था।

  1. Whirlpool 20L Solo Microwave Oven

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है 20 लीटर वाला Whirlpool का Microwave Oven. बता दें की बाहर मार्केट में इसकी कीमत 8,775 रुपये है लेकिन Amazon पर ये आपको मात्र 5,790 रुपये में ही मिल जाएगा। पिछले इस Oven को करीब 900 से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा है।

ये भी पढ़े: 24,999 रुपये में मिल रहा है 80 हजार रुपये वाला Samsung s20 FE 5G, ये रही ऑफर डिटेल

  1. Panasonic 20L Solo Microwave Oven

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है 20 लीटर का ही Panasonic का Microwave Oven. बता दें बाहर खुले मार्केट में इसकी कीमत 7,490 रुपये है लेकिन Amazon से खरीदने पर ये आपको मात्र 5,790 रुपये में ही मिल जाएगा। कुल मिला कर इस पर आपको 23% का डिस्काउंट मिल रहा है।

  1. LG 20L Solo Microwave oven

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है LG का Microwave oven. बता दें की वैसे तो इसकी कीमत 7,899 रुपये है लेकिन Amazon से खरीदने पर ये आपको मात्र 6,190 रुपये में ही मिल जाएगा। वहीं अगर बात करें कुल डिस्काउंट की तो इसपर आपको 22% का डिस्काउंट मिल रहा है।

LATEST POSTS:-