Toshiba ने भारतीय बाजार में अपने दो नए Smart 4K TV M650 को लॉन्च किया है। आपको बता दें की इस टीवी के कुल दो साइज लॉन्च किए गए है जिसमें 55 इंच और 65 इंच शामिल है। इस टीवी के दोनों वैरिएंट में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया है। आपके जानकारी के लिए बता दें की इसमें Quantum Dot Color और Full Array Local Dimming Pro जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तमाल किया गया है। यहीं नहीं अगर आप इस टीवी पर गेम खेलना चाहते है तो उसके लिए कंपनी ने TV में high refresh rate दिया है। जिसकी मदद से गेम smooth चलेगा।

Toshiba 4k mini LED smart TV M650 कीमत

इस टीवी के कंपनी ने दो वैरिएंट मार्केट में लॉन्च किए है। जिसमें 55 इंच और 65 इंच शामिल है। आपको बता दें की 55 इंच वाले टीवी की कीमत 54,999 रुपये है तो वहीं 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 74,999 रुपये है। अगर आपको ये टीवी खरीदना है तो 15 जुलाई को Amazon Prime Day सेल में आप खरीद सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दें की अगर आप Amazon Prime Day सेल से टीवी नहीं खरीदते है तो 21 जुलाई से इन टीवी की कीमत बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़े: बाजार में आई अनोखी Smartwatch, इंसान की दिमागी बीमारी का लगा सकेगी पता

चार साल का मिलेगा वारंटी

अगर आप इस टीवी को Amazon Prime Day सेल से खरीदते है तो आपको इस टावा पर चार साल का वारंटी मिलेगा। हालांकि Amazon सेल ज्यादा दिनों के लिए नहीं चलने वाला। Amazon Prime Day Sale केवल 15 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक ही चलेगा।

AI फीचर से लैश है ये TV

बता दें की कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्ट टीवी Ai से लैश है। ये अपने आप लाइट के हीसाब से Contrast , color और picture optimize कर लेगा। जिससे की टीवी देख रहे व्यक्ति के आंखो पर कम असर होगा। साथ ही इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी, HDMI पोर्ट, USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेगें।

LATEST POSTS:-