छोटे बच्चे हों या जवान या फिर मिडिल ऐज के लोग इन सारी जेनरेशन के लोगों में बस एक चीज कॉमन होती है, जोकि है ’गेम्स’ जी हां गेम्स तो हर किसी को खेलना बहुत पसंद होता है।

पहले के जमाने में लोग आउटडोर गेम्स खेलना बहुत पसंद करते थे। आपने अपने दादा दादी, नाना नानी से ऐसे कई किस्से सुने होंगे। जिसमें वो अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने गेम्स खेलने के किस्से आपको बताते होंगे।

अपने कई बार उनसे सुना होगा की पहले बच्चें घर में कम और बाहर ज्यादा नजर आते थे। गिल्ली डंडा, कब्बड़ी जैसे कई ऐसे खेलों के नाम वो आपको बताते होंगे जो उन्होंने अपने बचपन में खेले होंगे।

जिनको सुनके आपका भी मन करता होगा की काश हम भी ऐसे गेम्स को खेल पाते। क्योंकि आज का समय इतना एडवांस हो गया है की बच्चें गेम्स तो खेलते हैं लेकिन ऑनलाइन मोबाइल फोन पर या फिर कंप्यूटर पर, इस ऑनलाइन के ज़माने में भी गेम्स की उतनी ही वैल्यू है। जितनी दादा दादी के ज़माने में हुआ करती थी। हालांकि आजकल मिट्ठी में गिल्ली डंडा या कबड्डी नहीं खेली जाती, बल्कि स्मार्टफोन्स में गेम्स को एंजॉय किया जाता है।

ये भी पढ़े- मात्र 12 हजार रुपये में घर ले जाए Gaming PC, खेलने के बाद कहेंगे Thank you Bro!

लेकिन कुछ भी कहो गेम्स का मजा तभी आता है जब वो रियल की फीलिंग दे पाएं, लगे ही हां कुछ खेल रहे हैंस्मार्टफोन और कंप्यूटर पर गेम खेला तो जा सकता है, लेकिन उसमें वो रियल वाली फीलिंग नहीं आती।

खैर आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसा आइडिया देने वाले हैं जिसको फॉलो करने से आप घर बैठे किसी भी गेम को अनलिमिटेड वे में एंजॉय कर सकते हैं बिना किसी परेशानी और रुकावट के, तो क्या है वो तरीका पढ़िए।

भारत में अब गेम्स की दुनिया और भी ज्यादा बेहतर होने वाली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब हमारे देश में भी एंड्रॉइड यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर गेमिंग कर पाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार भारत में गूगल ने अपना Play Games का Beta वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि इस गेमिंग प्रोसेस के जरिए यूजर्स गेम्स को अपने टेलीविजन, पीसी, क्रोमबुक या फिर टैबलेट में खेल सकते हैं और भरपूर एंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बताया की लॉन्च की गई यह सर्विस दो भाषाओं में उपलब्ध है। जोकि हिंदी और अंग्रेजी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गूगल ने अपने इस गेम्स को वर्जन को इस महीने भारत समेत 60 अन्य देशों में रिलीज करने का एलान किया है।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।