आज के समय में सारा काम डिजिटल हो गया है। ऐसे में कोई भी काम बिना लैपटॉप या कंप्यूटर के बिना नहीं हो रहा है। वो चाहे पढ़ाई करना हो या कोई काम, ऐसे में जो सबसे बड़ी समस्या सामने आती है वो है बजट की। हम सब यहीं सोचते है की कम बजट में ज्यादा फीचर्स और शानदार बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप मिल जाए तो दिन बन जाए। लेकिन दुकान पर जाते ही आप ठग दिए जाते है। लेकिन अब ठगने-ठगाने का समय चला गया अगर आपका बजट 50 हजार तक का है तो आज हम आपको 3 ऐसे Laptop के बारे में बताने वाले है जो आपके बजट के साथ-साथ फीचर्स में भी कमाल के होंगे।

ये है Best Laptop under 50000

  1. HP Intel Core i5 11th Gen

सबसे पहले नंबर पर आता है Hp का i5 11th Gen लैपटॉप। वैसे तो बाहर मार्केट में इसकी कीमत 56,903 रुपये है लेकिन Flipkart पर ये आपको मात्र 49,990 रुपये में ही मिल जाएगा। इसमें आपको 8GB RAM, 512GB SSD, के साथ Window 11 Home और 1 साल की ऑनसाइट वारंटी भी मिलेगी। आपके जानकारी के लिए बता दें की इस लैपटॉप रक आप Emi भी करवा सकते है।

  1. MSI Core i5 11th Gen

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है MSI का लैपटॉप। इसकी असल कीमत 67,990 रुपये है लेकिन Flipkart पर ये आपको मात्र 50,990 रुपये में ही मिल जाएगा। हालांकि ये लैपटॉप 50 हजार से ज्यादा का है लेकिन अगर आप 1 हजार रुपये बढ़ जाते है तो आपको 8GB RAM, 512 GBSSD, Window 11 Home के साथ-साथ 4gb Graphics कार्ड भी मिल जाएगा। बात करें इस पर वारंटी की तो आपको 2 साल की वारंट मिलेगी।

ये भी पढ़े: Laptop Under 30k: मात्र 30 हजार में मिल रहा Lenovo, Aser और Hp का Laptop, जल्दी करें

  1. HP 15s (2023) Intel Core i3 13th Gen

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है HP का ही i3 कोर लैपटॉप। अगर आप इस लैपटॉप को बाहर मार्केट से खरीदते है तो ये आपको 54,552 रुपये में मिलेगा। लेकिन Flipkart से खरीदने पर ये आपको मात्र 46,990 रुपये में मिल जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दें की वैसे तो आपको 50 हजार की रेंज में और भी कई Laptop मिल जाएगे। लेकिन टेकनगरी के टीम के हिसाब से ये आपके लिए बेस्ट साबित होंगे।

LATEST POSTS:-