Hp ने अपना नया लैपटॉप HP Envy x360 15 (2023) को भारत में लॉन्च किया है। आपको बता दें की ये 13th जनरेशन intel core i5/i7 प्रोसेसर और AMD Ryzen 7 सीरीज चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। इस लैपटॉप की खास बात यह है की ये 360 degree hinge डिजाइन के साथ आता है। जिसका मतलब है की इसको आप टाबलेट के तौर पर भी इस्तमाल कर सकते है। इसके साथ ही इसमें आपको डूयल microphone, डूयल स्पीकर सिस्टम, फ्रंट IR Cam के अलावा दमदार बैटरी मिलती है। तो अगर आप भी इस लैपटॉप को खरीदना चाहते है तो आइए आपको बताते है इस लैपटॉप के बारे में सारी डिटेल्स।
HP Envy x360 15 कीमत
बात करें इस लैपटॉप की कीमत की तो इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए गए है। एक की कीमत 78,999 रुपये है तो वहीं IMAX की कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी के तरफ से नहीं किया गया है। अगर आपको इस लैपटॉप को खरीदना है तो आप HP के Official site से खरीद सकते है।
HP Envy x360 15 Specs
जैसा की हमने पहले ही बताया की इस लैपटॉप को टैबलेट के तौर पर भी इस्तमाल कर सकते है। जिसका सीधा मतलब है की इसका OLED या LCD दोनों ही डिस्पले में आपको टच का ऑपशन मिलेगा। इस लैपटॉप में आपको 15.6inch का डिस्पले मिलता है। साथ ही इसमें आपको दो जनरेशन के प्रोसेशर का ऑफशन मिलता है, जिसमें 13th जनरेशन intel core i5 तो दूसरा i7 शामिल है।
ये भी पढ़े: Laptop Under 30k: मात्र 30 हजार में मिल रहा Lenovo, Aser और Hp का Laptop, जल्दी करें
HP Envy X360 15 कैमरा
इस लैपटॉप में आपको 5 मेगा पिक्सल का IR कैमरा मिलता है। जो की noise reduction के साथ आता है। साथ में कैमरे के बगल में आपको डिजिटल माइक्रोफोन मिलता है। जिसकी मदद से हम किसी से बात या मीटिंग में शामिल हो सकते है।
HP Envy X360 15 पोर्ट
बात करें लैपटॉप में मिलने वाले पोर्ट की तो इसमें आपको तीन USB टाइप A पोर्ट मिलता है। साथ ही एक 2.1 HDMI और एक headfone jack. आपके जानकारी के लिए बता दें की अगर आप इसे अपने ऑफिस यूज के लिए लेना चाहते है तो फिर आपके लिए ये बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा।
LATEST POSTS:-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग