आज के समय में हर किसी के पास लैपटॉप होना बहुत ही आम बात है। पढ़ाई करनी हो या कोई नौकरी करनी हो, हर चीज में आपको लैपटॉप की जरूरत पड़ती ही है। लैपटॉप एक ऐसा उपकरण है। जोकि छोटे से छोटे कंपनी और बड़े से बड़ी एमएनसी में इस्तेमाल किया जाता है। या हम ये कहें कि आज के आधुनिक दौर में मोबाइल फोन से भी ज्यादा जरूरी लैपटॉप है। क्योंकि इसी से लोग अपना काम करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

वैसे लोगों को लैपटॉप की वैल्यू सबसे ज्यादा कोरोनाकाल में समझ आई। क्योंकि उसे समय दुनियाभर के लोग वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी पर काम करने को मजबूर हो गए थे। जिसकी वजह से हर किसी के पास लैपटॉप होना काफी ज्यादा अनिवार्य हो गया था। इस दौरान लोगों ने लैपटॉप का खूब इस्तेमाल किया।
इतना ही नहीं अगर हम घरों की बात करें तो बच्चों को भी लैपटॉप चलाना काफी ज्यादा पसंद होता है। वह लैपटॉप पर गेम खेलते हैं अपना हल्का फुल्का काम करते हैं। जैसा की सबको पता है लैपटॉप में सबसे ज्यादा सेंसिटिव पार्ट उसकी स्क्रीन होती है।

लैपटॉप की स्क्रीन पर हल्का का प्रेशर बनने से ही स्क्रीन को क्रैक होने में देर नहीं लगती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर लैपटॉप को स्क्रीन गंदी हो गई तो उसे साफ कैसे किया जाए? स्क्रीन से उसकी गंदगी को कैसे हटाया जाए।

अपने लैपटॉप से धूल मिट्टी को हटाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी अलग-अलग तरह के स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है।

लैपटॉप की स्क्रीन को ऐसे करें साफ

  • जब भी आप लैपटॉप की स्क्रीन को क्लीन करें तो क्लीनिंग मटीरियल को माइक्रोफाइबर कपड़े पर स्प्रे यूज करें। साथ ही ध्यान रखें, क्लीनिंग मटीरियल को डायरेक्ट लैपटॉप की स्क्रीन पर अप्लाई बिल्कुल भी न करें।
  • जब भी आल लैपटॉप क्लीन करें तो उसकी स्क्रीन को सेंटर से क्ली करना शुरू करें, क्लीनिंग करते समय हाथ को सर्कुलर मोशन में घुमाएं।
  • सेंटर स्क्रीन क्लीन करने के बाद आप स्क्रीन के कॉर्नर्स को क्लीन करने के लिए माइक्रोफाइबर के कपड़े का ड्राई हिस्सा इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रखें कि आप जब भी लैपटॉप की स्क्रीन को क्लीन करें तो हल्के हाथ से ही करें, ज्यादा जोर न लगाए।

Latest Post-

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।