आजकल के समय में लोगों के लिए खाने से ज्यादा जरूरी उनके मोबाइल फोन्स और लैपटॉप हो गए हैं। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सभी लोग लैपटॉप और मोबाइल में सिमट के रह गए हैं और हो भी क्यों न टेक्नोलॉजी से जुड़ा हर छोटा बड़ा काम लैपटॉप से पल भर में हो जाता है। लेकिन जब यही लैपटॉप सही से न चले तो काम खराब होने से पहले इंसान का दिमाग खराब होने लगता है। बेहतर काम करने के लिए लोग अच्छे से अच्छा लैपटॉप खरीदते हैं लेकिन उसके बाद भी एक मुसीबत उनके सामने आ ही जाती है। वो मुसीबत है लैपटॉप का कम बैटरी बैकअप देना।

लैपटॉप की इस दिक्कत की वजह से यूजर को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और उसे लगता है कि अब कौन सा लैपटॉप परचेज करूं। खैर अगर आपके साथ भी कुछ इस तरह की दिक्कत हो रही है कि आपके लैपटाप का भी बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है। तो हमारी यह कुछ स्पेशल टिप्स आपके बहुत काम आने वाली हैं।

इन टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आपका लैपटॉप बैटरी के मामले में आपको कोई दिक्कत नहीं देगा।

लैपटॉप की बैटरी ज्यादातर इसलिए जल्दी खत्म हो जाती है क्योंकि लैपटॉप के बैकग्राउंट में कई तरह के ऐप चलते रहते हैं। जिसके बारे में यूजर्स को पता ही नहीं होता। जिसकी वजह से यह ऐप इंटरनेट के साथ-साथ बैटरी को भी खत्म कर देते हैं।

ये भी पढ़े: Nothing Phone 2 को मात्र 2000 में Flipkart पर कर सकते है बुक, जानें डिटेल्स

ऐप्स को करें बंद

  • लैपटॉप का बैकअप अच्छा करने के लिए सबसे पहले अनवांटेड ऐप्स को बिल्कुल बंद कर दें।
  • ऐप्स को बंद करने के लिए आप सबसे पहले
  • Task Bar पर राइट क्लिक करके Task Manager में जाएं. और अनवांटेड ऐप्स को बंद करें।

Bluetooth और Wi-Fi रखें बंद

अगर आप अपने लैपटॉप में Bluetooth और Wi-Fi का जब यूज नहीं कर रहे हैं। तो उन्हें डिसेबल कर दें. दोनों के डिसेबल होने से आपका लैपटॉप बैटरी कम खाएगा। Bluetooth और Wi-Fi को आप एक्शन सैंटर से डिसेबल कर सकते हैं

डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम रखें

लैपटॉप को इस्तेमाल करते समय कई लोग उसकी ब्राइटनेस बहुत ज्यादा रखते हैं। जिसकी वजह से लैपटॉप की बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं, तो अबसे ऐसा बिल्कुल भी न करें। आप अपने लैपटॉप की ब्राइटनेस एवरेज रखें। ताकि बैटरी जल्दी खत्म न हो। डिस्प्ले ब्राइटनेस कम करने के लिए आप Windows key और ‘A’ को एक साथ प्रेस करें. और स्क्रीन ब्राइटनेस सेट करें.

LATEST POSTS:-

Deepshikha Singh

5 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी दीपशिखा सिंह टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल पे अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें ये (लेटेस्ट मोबाइल, गैजेट, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एप्प इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। अमर उजाला संस्थान से शुरुआत करने वाली दीपशिखा सिंह अपने करियर में नवभारत टाइम्स और दैनिक भास्कर से जुड़ी। अब करीब एक साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। दीपशिखा सिंह का मकसद टेक्नोलॉजी से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।