अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो अपने कभी न कभी दिल्ली मेट्रो में सफर जरुर किया होगा। दिल्ली की भाग दौड़ भरी जिंदगी में एक मेट्रो ही ऐसा ट्रैवल करने का साधन है। जिसमें लोगों को थोड़ी सुकून की सांस आती है।
दिल्ली से नोएडा जाना हो या नोएडा से गाजियाबाद या फिर दिल्ली से गुरुगांव, आप इन सारी जगहों पर बिना किसी परेशानी के मेट्रो से माध्यम से जा सकते हैं।
अगर दिल्ली में घूमने की बात करें या पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात करें तो यही एक जरिया है जोकि सेफ भी है और लोगों को समय से उनकी डेस्टिनेशन पर पहुंचा भी देता है। क्योंकि अगर आप दिल्ली में बस में सफर करते हैं तो उसमें भीड़ भाड़ और धक्के मुक्के की वजह से आपकी हालत खराब हो जाएगी, और अगर आप ऑटो में सफर करने की सोचते हैं तो सोचते ही रह जाएंगे, क्योंकि ऑटो का किराया देने के लिए आपको जेब से अच्छा खासा अमाउंट ढीला करना पड़ेगा।
ऐसे में आपके पास एक ही सबसे अच्छा और सुरक्षित साधन बचता है वो है मेट्रो, लेकिन कई बार ऐसा होता है की मेट्रो में ट्रैवल करते समय यह समझ नहीं आता की कौन सी मेट्रो किधर जाएगी और कितना फेयर लगेगा। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी होती है। तो चिंता मत कीजिए जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपके जरूर काम आएगी।
ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, यूजर्स वीडियो कॉल में पर भी अवतार का कर सकेंगे इस्तेमाल
दरअसल दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए DMRC की तरफ से एक तोहफा आया है। बता दें कि DMRC ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए DMRC Travel app लॉन्च किया है।
जिसकी मदद से आप दिल्ली में मेट्रो में कहीं भी कैसे भी बहुत ही आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं। DMRC Travel app से यात्रियों को यात्रा करने में बहुत सुविधा मिलेगी।
DMRC Travel एप के इस्तेमाल से आप मेट्रो में सफर कर सकते हैं, साथ ही इसकी मदद से आप ट्रैवल करने के लिए टिकट भी खरीद सकते हैं। DMRC Travel ऐप की मदद से आप कहीं भी जाने का टोकन खरीद सकते है। इतना ही नहीं ऐप का यूज करके आप QR CODE भी अपने फोन पर जनरेट कर सकते हैं। तो अब आप जब भी दिल्ली मेट्रो में ट्रैवल करने जाएं या सोचे तो आप DMRC Travel App जरूर डाउनलोड कर लें ताकि आपका सफर आसान हो जाए।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग