माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स यानी की ट्वीटर और Meta के Threads में सोशल मीडिया पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ करोड़ो यूजर्स थ्रेड्स को ज्वाइन कर रहे हैं तो वहीं ट्विटर अपनी शाक बचाने पर लगा हुआ है।

बता दें कि लॉन्च होते ही Meta Threads की धमाकेदार शुरुवात हुई है। जो काम ट्विटर को करने में सालों का वक्त लगा वही काम Meta Threads पर चंद घंटों में हो गया है।

इंस्टाग्राम की तरफ से लॉन्च किए गए इस एप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ का किलर माना जा रहा है। इस से पहले मार्केट में ऐसी कोई ब्लोगिंग साइट नहीं थी जो ट्विटर को सीधे तौर पर टक्कर दे रही थी। लेकिन अब इंस्टाग्राम के Thread ने ट्विटर की चिड़िया की मुस्किलें बढ़ा दी हैं।

क्योंकि महज कुछ ही दिनों में, लाखों यूजर्स ने threads पर साइन-अप किया है इतना ही नहीं साइन अप करने के बाद लोगों ने लाखों की संख्या में पोस्ट करने भी शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Nothing Phone 2 इंडिया में 11 जुलाई को लॉन्च, कंपनी ने शेयर की इमेज

रिपोर्ट्स की मानें तो Meta Threads ऐप को भारतीयों ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया है। मिली जानकारी के अनुसार दुनियाभर में भारतीयों ने लॉचिंग के पहले दिन लगभग 22% Threads एप को डाउनलोड किया है।

भारत के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर ब्राजील और अमेरिका का स्थान है। जहां लोगों ने 16% और 14% इंस्टाग्राम के Threads को डाउनलोड किया है। आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन Meta Threads 25% आईओएस में डाउनलोड किया गया है। वहीं 75% एंड्रॉइड यूजर्स ने इसको डाउनलोड किया है।

Meta Threads की इस रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत से अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले समय में ट्विटर को Meta Threads से बड़ी चुनौती मिल सकती है।

बता दें कि Meta Threads को पहले दिन करीब 30 मिलियन बार से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है। जोकि अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है।

वहीं जैसे ही इस एप को लॉन्च करके 24 घंटे हुए तो डाउनलोड करने का आंकड़ा 50 मिलियन से भी ऊपर पहुंच गया। एप की इस धमाकेदार एंट्री ने सभी सोशल मीडिया ऐप्स को हिला कर रख दिया है। क्योंकि इतनी भारी संख्या में किसी भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट को यूजर्स ने डाउनलोड नहीं किया है।

Latest Post-

Jaya Singh

जया सिंह को कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में लगभग 3 साल का अनुभव प्राप्त है। जागरण जैसे कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद अमर उजाला और दैनिक भास्कर के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 1 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रही हैं। जया का मकसद टेक्नोलॉजी, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन खबरों को लोगों तक पहुंचाना है।