आज के समय में सोशल मीडिया की बात हो और व्हाट्सएप का नाम न लिया जाए। ऐसा हो नहीं सकता। दुनिया भर में आधे से ज्यादा आबादी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करती है। पर्सनल और प्रोफेशनल अपने दोनों ही कामों में लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।
बता दें कि शुरुआती दौर में कंपनी ने व्हाट्सएप को बतौर मैसेंजर एप के रूप में मार्केट में पेश किया था। लेकिन आज के समय में व्हाट्सएप मैसेजिंग एप के अलावा भी कई गुना इंपॉर्टेंट हो गया है।
व्हाट्सएप एक कैसा प्लेटफार्म है, जहां पर यूजर्स किसी को कहीं पर भी अपने मैसेज सेंड कर सकते हैं। रिसीव कर सकते हैं। किसी को कॉल कर सकते हैं। यहां तक की पेमेंट भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं व्हाट्सएप के जरिए लोग अपनी लोकेशन भी सामने वाले व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं, यानी कि एक ऐप ने लोगों की जिंदगी को काफी ज्यादा आसान बना दिया है।
यही कारण है कि व्हाट्सप्प यूजर्स हमेशा एक्साइटेड रहते हैं कि आखिरकार META कंपनी उनके लिए अब कौन सा नया अपडेट लेकर आ रही है। बात अगर व्हाट्सएप प्राइवेसी की, कि जाए तो व्हाट्सएप ने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए कई सारी चीज कर रखी हैं।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
जिसमें सबसे पहले और एंड टू एंड इंक्रिप्शन का नाम आता है। व्हाट्सएप के अनुसार एंड टू एंड इंक्रिप्शन एक ऐसा प्राइवेसी फीचर है। जिसमें थर्ड पार्टी का किसी भी तरह का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं होता। यानी की सेंडर और रिसीवर के मैसेज कोई भी नहीं पढ़ सकता है। यहां तक की व्हाट्सएप खुद भी इनके मैसेज कॉल्स को ना देख सकता है और ना ही सुन सकता है।
चैट लॉक
इसके अलावा भी व्हाट्सएप हर बार कुछ ना कुछ नया फीचर अपने यूजर्स के लिए लेकर आता रहता है। बात अगर साल 2023 की करें तो इस बार व्हाट्सएप ने चैट लोक का ऑप्शन भी यूजर्स के सामने पेश किया है। यह वह ऑप्शन है जिसमें लोग अपने किसी भी इंपोर्टेंट पर्सन की चैट लोक में डाल सकते हैं, और वह केवल उनके फिंगरप्रिंट या फिर पार्टिकुलर पासवर्ड से ही ओपन होता है।
खबरें ऐसी है भी या रही हैं कि आने वाले समय में मेटा अपने व्हाट्सएप पर और ज्यादा अपग्रेडेशन लाने वाला है। तो वह कौन से नए फीचर या फिर कौन से नई अपडेट व्हाट्सएप पर हो सकते या हो गए हैं? चलिए हम आपको बताते हैं कल।
एचडी क्वालिटी की फोटो
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में कॉन्टैक्ट को हाई क्वालिटी वाली फोटोज भेजने का ऑप्शन दिया है। यूजर को एचडी क्वालिटी ऑप्शन तभी दिखाई देता है। जब वो वॉट्सऐप से बड़ी क्वालिटी वाली फाइल भेजने की कोशिश करे। लेकिन इसके साथ ही यूजर्स इस बात का ध्यान रखें कि वॉट्सऐप अपनी मैन क्वॉलिटी में फोटो नहीं भेजता है, व्हाट्सएप अभी भी इमेज को थोड़ा कंप्रेस करता है।
स्क्रीन शेयर
मिली जानकारी के अनुसार whatsapp ने एक नया फीचर जोड़ने की घोषणा की है। इस फीचर के अनुसार यूजर्स वीडियो कॉल के समय अपने फोन की स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग