आज के समय में लोगों को फोटो खिंचवाने के साथ-साथ एडिट करने का अलग भी चस्का लगा हुआ है। नौजवानों के मोबाइल फोन में आपको कोई और एप मिले या ना मिले लेकिन आपको तरह-तरह के एडिटिंग एप्स जरूर मिल जाएंगे। लेकिन मोबाइल फोन में तरह-तरह की वीडियो एडिटिंग ऐप रखने से फोन का स्पेस भी काफी कम हो जाता है। इतना ही नहीं एडिटिंग एप के सॉफ्टवेयर की वजह से फोन चलाने में यूजर को भी काफी तरह की दिक्कतें आती है।
क्योंकि एडिटिंग ऐप अन्य ऐप के मुकाबले ज्यादा हैवी होते हैं, जोकि मोबाइल फोन पर काफी बुरा प्रभाव डालते हैं। इसी वजह से लोगों को बार-बार मोबाइल फोन बदलने पड़ते हैं या फिर अन्य जरूरी मोबाइल एप्स डिलीट करने पड़ते हैं।
लेकिन अगर हम आपको बताएं कि गूगल फोटोज में अब आप अपने फोटो को या वीडियो को एडिट कर सकते हैं तो? जी हाँ सही सुना आपने, तो चलिए हम आपको इसके बारे विस्तार से बताते हैं।
ये भी पढ़ें- Tecno Camon 20 Premier 5G जल्द लेगा भारत में धमाकेदार एंट्री, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
दरअसल Google Photos App Video Editing Feature Google ने गूगल फोटो फोटोज में करीब 12 नए वीडियो इफेक्ट ऐड किए हैं। इन नए अपडेट्स में आपको डस्ट मैक्स ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म लाइट लीक जैसी चीजें आपको मिलेगी।
Google Photos की तरफ से दिए गए एडिटिंग फीचर से लोग बहुत ही आसानी से अपनी फोटोस को एडिट कर पाएंगे।
Google Photo में मिलेंगे कई दमदार फीचर
बता दें कि अपडेटेड Google Photo ऐप को वीडियो के लिए आप अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से अपडेट किए गए एप में आपको नए वीडियो एडिटिंग इफेक्ट के अंदर आपको एक टैब के दिया जाएगा। जिसकी वजह से आप इफ्फेक्ट के अलग अलग विकल्प को चुन सकते हैं।
बता दें कि गूगल के अपडेटेड वर्जन में फोटो ऐप नए जोड़े गए इफेक्ट को डाउनलोड करता है और फिर यूजर्स के लिए अप्लाई करने के लिए ओपन कर देता है।
Video playback कंट्रोल्स हुआ रीडिजाइन
इतना ही नहीं कंपनी ने यूजर्स के लिए कई चीजें आसान की हैं। जिसमें वीडियो प्लेबैक कंट्रोल को भी आता है। बता दें के Google ने Video playback कंट्रोल्स को अपडेट किया है।
नए अपडेट के बाद अब फोटो ऐप में मीडिया प्लेबैक के लिए कुछ नए बटन दिए गए हैं। यानी की अब प्ले और पॉज़ बटन के अलावा, यूजर्स इंटरफेस में स्किप फॉरवर्ड और बैकवर्ड बटन का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही गूगल फोटोज में कंपनी ने पुरानी फ्लोटिंग बॉक्स को भी हटा दिया है। इसकी जगह गूगल फोटोज को अपडेट करते हुए यूजर्स के लिए फुल-स्क्रीन पेश की गई है। यह बदलाव कंपनी ने सिर्फ फोटो पर नहीं किया बल्कि अन्य Google ऐप्स पर भी लागू कर दिया है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग