मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई बदलाव किए हैं। जैसे की इंस्टाग्राम और अन्य मैसेजिंग एप हैं, आपको पता होगा की मेटा ने इंस्टाग्राम और बाकी ऐप्स पर वीडियो कॉल के लिए अवतार कॉलिंग का फीचर शुरू किया है। इन बदलाव के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि Meta कंपनी Whatsapp के लिए एनिमेटेड अवतार फीचर पर काफी दिनों से काम कर रही है।

WABetaInfo की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मेटा मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर एक एनिमेटेड अवतार फीचर को डेवलप कर रही है। हाल ही में Whatsapp ने IOS और एंड्रॉइड दोनों वर्जन पर अवतार के संबंध में दो नए अपडेट देने की घोषणा कर दी है।

तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए हम आपको बताते हैं की आखिर मेटा व्हाट्सएप पर किस तरह का बदलाव लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप के पहले सुधार में फोटो के अवतार पर कॉन्फिगर करने की कैपेसिटी शामिल की गई है, इस अपडेट से अवतार बनाने का प्रोसेस ऑटोमेटिक पूरा हो जाता है। वहीं दूसरा सुधार अवतारों का एक नया विस्तारित संग्रह है, जोकि अपने आप सभी यूजर्स के लिए तैयार हो जाता है, इस प्रोसेस से सीधे ऐप सेटिंग्स से अपना अवतार कॉन्फिगरेशन सेट कर लेता है।

इसके साथ ही सबसे खास अपडेट यह है की अब वॉट्सऐप में वीडियो कॉल पर अवतार का ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें- TRAI ओटीटी ऐप्स जैस WhatsApp और Telegram को रगुलेट करने की तैयारी में जुटा है, जानें डिटेल

बता दें कि एंड्रॉइड के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा से पता लगा है कि व्हाट्सएप अवतार पैक के एनिमेटेड वर्जन पर काफी लंबे समय से काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार WABetaInfo की तरफ से एनिमेटेड अवतार फीचर का एक वीडियो भी साझा किया गया है।

WABetaInfo की तरफ से शेयर की गई वीडियो के अनुसार, whatsapp की तरफ से पेश किए गए अवतार पैक के एडवांस वर्जन में एनिमेटेड अवतार को भी शामिल किया गया है। इस वर्जन का जो मैन मोटिव है वो स्टिकर को जीवंतता और व्यक्तित्व से भरना है, जिससे यूजर ज्यादा रियलिटी का आभास हो सके।

विंडोज यूजर्स को मिलेंगे धमाकेदार फीचर

मोबाइल फोन के साथ साथ वॉट्सऐप ने विंडोज यूजर्स को भी एक तोहफा दिया है। उस सुविधा की मदद से यूजर अपनी पसंद के हिसाब से टेक्स्ट आकार को कस्टमाइज कर सकते हैं। इस अपडेट का मैन मोटिव यूजर के डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखने वाले टेक्स्ट को कस्टमाइज करना है।

Latest Post-

Ritesh Singh

रीतेश सिंह को मीडिया क्षेत्र में लगभग 12 साल का अनुभव प्राप्त है। HCL जैसे मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत करने के बाद मीडिया क्षेत्र के दिग्गज कंपनियों (Gadgets 360, Ajtak) के साथ टेक बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब करीब 2 साल से टेक नगरी वेबसाइट पोर्टल में अपनी सेवा दे रहे हैं। रितेश का मकसद टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुडी लेटेस्ट और बेहतरीन स्टोरी को लोगों तक पहुंचाना है।