Google Pixel 7a स्मार्टफोन को अभी हाल-फिल्हाल ही में लॉन्च किया गया था। जी हाँ, और इस फोन के लॉन्च हो जाने के कुछ ही घंटों के बाद Google Pixel 6a स्मार्टफोन की कीमत को भी अचानक से कम कर दिया गया है। बता दें, अब इस स्मार्टफोन को केवल 27,999 रुपये में ही खरीदा जा सकता है।
आपको बताते चलें, इस फोन को इसके नए दाम में ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी Flipkart से भी खरीदा जा सकता है। तो चलिए अब जानते हैं इस हैंडसेट पर और क्या-क्या व कैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Google Pixel 6a स्मार्टफोन की पहली असल कीमत 43,999 रुपये थी। लेकिन, अब इसके कीमत को कम कर के केवल 27,999 रुपये ही कर दी गई है।
Bank Offers And EMI:
•• इस स्मार्टफोन पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जैसे, यदि आप ग्राहक Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा।
•• वहीं आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको सिर्फ हर महीने मात्र 985 रुपये ही देने होंगे।
Google Pixel 7a Smartphone Exchange Offer:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन पर आपको Exchange Offer का भी मौका मिल रहा है। जी हाँ, इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यदि आपके पास आपका कोई पुराना स्मार्टफोन है, जिसे आप ग्राहक एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप लोगों को पूरे 26,750 रुपये तक की छुट मिल सकती है। इतना ही नहीं, पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर आप ग्राहकों को यह स्मार्टफोन मात्र 1,249 रुपये में ही पड़ेगा।
must read: OPPO बाजारों में जल्द पेश करेगा 300W SuperVooc फास्ट चार्जर, 5 मिनट में फोन होगा पूरा 100% चार्ज
Google Pixel 6a Smartphone Features:
Google Pixel 6a फोन में आप ग्राहकों को 6GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। जिसके साथ में ही आपको 6.14 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी मिल रहा है। वहीं इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा का सेटअप मिल रहा है, जिसका पहला सेंसर 12.2MP का है, दूसरा 12MP का और इसके साथ ही 8MP का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। आगे इस फोन में 4410mAh की पॉवरफुल बैटरी लगाई गई है। आपको बता दें, यह स्मार्टफोन Google टेंसर प्रोसेसर से लैस है।
latest post:
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग