जो लोग लंबे समय से एक अच्छे स्मार्टफोन का वेट कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मोबाइल कंपनी Realme ने हाल ही में लॉन्च किए गए कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत कम कर दी है। या हम ये कहें कि कंपनी अपने उन खास स्मार्टफोन पर आच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में घोषणा कर के बताया है कि वो अपने लेटेस्ट फोन Realme Narzo 60 Pro 5G, Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G पर यूजर्स को खास ऑफर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए ये ऑफर 13 अगस्त से शुरू होंगे और 17 अगस्त तक यूजर्स के लिए वैलिड रहेंगे।

अगर आप Realme के इन स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आप इसकी खरीदारी Amazon India की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके साथ ही Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर भी आपको ये सारे स्मार्टफोन सस्ते दामों में मिल जाएंगे।

बता दें कि जो भी लोग कंपनी के स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं। उन्हें कई तरह के स्पेशल ऑफर मिल जाएंगे। दरअसल Realme खरीदारों को Realme Narzo 60 Pro 5G की खरीद पर करीब 1,000 रुपये का डिस्कांउट बैंक की तरफ से ऑफर के रूप में दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Good News! पहली सेल में OnePlus Nord CE 3 5G मिलेगा बेहद सस्ता, देखें कीमत और ऑफर्स

अगर आप ओनलाइन वेबसाइट Amazon.in पर Realme के स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आप इन फोन्स को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर ले सकते हैं. वहीं यूजर Amazon.in और realme.com से Realme narzo 60 5G को खरीदते हैं तो उन्हें 750 रुपये के कूपन के साथ-साथ Amazon.in पर 3 महीने की नो कॉस्ट EMI का लाभ मिल सकता है।

अगर आप Realme Narzo N55 (6GB+128GB) को लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस सेट पर दिए गए 750 रुपये के कूपन का लाभ मिल सकता है। वहीं Realme Narzo N55 (4GB+64GB) को खरीदने के लिए यूजर को Amazon.in और realme.com पर जाना होगा। अगर यूजर इन दोनों प्लेटफार्म से फोन की खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 500 रुपये के कूपन मिलेगा।

वहीं Realme Narzo N55 और Narzo 60 5G सीरीज की कीमत कि बात करें तो कंपनाी ने Realme Narzo N55 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू की है। तो वहीं Narzo 60 Pro 5G की कीमत 23,999 बताई जा रही है, Narzo 60 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके दाम 17,999 रखे हैं.

Latest Post-