इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के नाम जब भी आप सुनते होंगे तो आपके जहन में Oneplus, Samsung, Vivo, Oppo और iphone के नाम बहुत ही आसानी से आ जाते होंगे।
लेकिन क्या आपको एक कंपनी याद है जिसका एक जमाने में डंका बजता था, यानी कि हर एक यूजर उसी कंपनी के फोन को लेना पसंद करता था। वह भारत समेत पूरी दुनिया में सबकी पहली च्वाइस बन गया था।
पहले अगर किसी को स्मार्टफोन लेना होता था तो उसके दिमाग में Samsung, Nokia या फिर Oneplus नहीं आता था, बल्कि उस कंपनी का नाम आता था जोकि उस समय नंबर वन पर चल रही थी। आप सोच रहे होंगे, कि हम किस ब्रांड की बात कर रहे हैं। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए हम आपको बताते हैं कि हम Honor की बात कर रहे हैं।
जी हां ’Honor’ शायद अब आपके दिमाग में इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी आ गई होगी। तो चलिए आपकी उस थोड़ी बहुत जानकारी को हम पूरा कर देते हैं दरअसल स्मार्टफोन ब्रांड Honor जल्द भारत में धमाकेदार वापसी करने वाला है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कंपनी ने इसकी पूरी तरह से पुष्टि कर दी है, कि Honor जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है।
दरअसल, Honor भारत में अपने स्मार्टफोन Honor 90 को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जिसको लेकर कंपनी की तरफ से एक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। भारत में ऑनर का प्रतिनिधित्व, कर रहे अधिकारी माधव शेठ, जोकि पहले रियलमी इंडिया में मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।
उन्होंने ऑनर के नए फोन के लॉन्च को लेकर एक्स कॉर्प पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने ऑनर के पोस्टर को रिट्वीट करते हुए लिखा, ” अच्छी खबर है! ऑनर स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। हमारे साथ ऑनर टेक की इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनें।” माधव शेठ की इस से साफ संकेत मिल रहे हैं, कि ऑनर जल्द ही भारत में की वापसी करने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द अपने Honor 90 को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपना नया टैबलेट Honor Pad X9 को भारत में लॉन्च किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor 90 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन को ग्लोबल खासियत के साथ भारत में यूजर्स के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि Honor 90 की लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही ग्लोबल मार्केट में OLED डिस्प्ले के साथ की गई थी।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग