दुनियाभर में शायद ही बहुत कम ऐसे यूजर्स होंगे जिन्हें एप्पल की फोन पसंद नहीं होंगे। अगर स्मार्टफोन की बात करें तो हर किसी का सपना होता है की एक बार ही सही लेकिन उनके हाथ में एक बढ़िया सा iphone आ जाए।
अगर आप भी उन लाखों करोड़ों लोगों की तरह iphone लेने का सपना देख रहे हैं। और iphone की सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो आपका इंतजार अब खत्म हो सकता हैं। जैसे की आपको पता होगा की iphone 15 की सीरीज के आने से पहले ही मार्केट में अच्छा खासा बज बना हुआ है।
हर कोई एपल के अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 series का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। खैर जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो लोग लंबे समय से iPhone 15 series को लेकर इंतजार कर रहे थे अब बहुत जल्द उनका खत्म होने वाला है।
iPhone 15 series को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें उम्मीद जताई गई है कि एप्पल का यह iphone15 सीरीज इस साल सितम्बर यानी की अगले महीने में लॉन्च की जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक लेटेस्ट अपडेट में iPhone 15 series की लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने आई है। कि सितंबर के महीने में इसको पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Flipkart पे मिल रहा 12 जीबी रैम वाला Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन सस्ते दाम पर, जल्दी खरीदें
iPhone 15 series की बात हो रही है तो मन में सवाल भी आ रहे होंगे की आखिर इस सीरीज में कितने फोन पेश किए जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि iPhone 15 series के तहत एपल चार नए iphone मॉडल्स को पेश कर सकता है। बता दें कि अपकमिंग iphone सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मार्केट में लाए जा सकते हैं।
हालांकि एपल की तरफ से अपकमिंग iphone सीरीज को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई है। फिलहाल 12 और 13 सितम्बर की यह तारीख कंपनी और ग्राहकों के लिए नई सीरीज की लॉन्चिंग के लिए खास मानी जा रही है।
अगर मिली जानकारी के अनुसार देखा जाए तो एपल नई आईफोन सीरीज को 12 सितम्बर को लॉन्च कर सकता है।
हालांकि डिवाइस की प्री-बुकिंग सितम्बर के महिनें में ही शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि यूजर्स को एपल की नई सीरीज को प्री –बुक करने के मौका 15 सितम्बर से मिल सकता है।
Latest Post-
- Vivo के 5G धमाकेदार फोन पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G84 5G,FCC लिस्टिंग से हुई पुष्टि
- एलन मस्क ने किया बड़ा बदलाव, X.com ने प्लेटफॉर्म से हटा दी ये खास सुविधा
- TRAI को मिल रही हैं कॉल ड्रॉप की भरपूर शिकायतें, जल्द हो सकती है सर्विस क्वालिटी नियमों की समीक्षा
- अपने फोन पर आ रहे Email की भाषा समझने में हो रही है परेशानी, तो Email में करें ये सेटिंग